Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर, SO और दो पुलिसकर्मी घायल

सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर, SO और दो पुलिसकर्मी घायल

लखनऊ: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अयोध्या पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी नसीम मारा गया है। इस मुठभेड़ में उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। बता दें कि इस दौरान […]

Advertisement
सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर
  • September 22, 2023 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अयोध्या पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी नसीम मारा गया है। इस मुठभेड़ में उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। बता दें कि इस दौरान एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा और दो अन्य सिपाही के भी घायल होने की सूचना है। थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर यह मुठभेड़ हुई है। बता दें कि इसी मामले में थाना इनायत नगर से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला?

दरअसल, सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला हुआ था। गंभीर हालत में महिला को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां अभी उसका इलाज चल रहा है। इसम मामले की जांच के लिए एसटीएफ व जीआरपी को लगाया गया था। बता दें कि यह घटना 31 अगस्त को हुई थी। इस मामले में अदालत ने भी संज्ञान लिया था और आधी रात को इस पर सुनवाई की गई थी।

चलती ट्रेन में किया था हमला

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़खानी कर रहा था। महिला ने बदमाश को पटक दिया जिसके बाद तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था। बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला कांस्टेबल को घायल कर दिया था। आपको बता दें कि जब अयोध्या से पहले ट्रेन धीमी हुई थी तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे। अब इस मामले में यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने  महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है। मारे गए बदमाश अनीस के दो अन्य साथी विशंभर दयाल उर्फ लल्लू और आजाद घायल हैं।

Advertisement