नई दिल्ली: प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को फ्रिज में रखने वाले हत्यारोपी साहिल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली एक बार फिर इस दहल गई है. जहां आरोपी ने शादी के विवाद के चलते अपनी ही प्रेमिका को जान से मारा और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्रिज का […]
नई दिल्ली: प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को फ्रिज में रखने वाले हत्यारोपी साहिल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली एक बार फिर इस दहल गई है. जहां आरोपी ने शादी के विवाद के चलते अपनी ही प्रेमिका को जान से मारा और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्रिज का सहारा भी लिया.
निक्की यादव मर्डर केस ने एक बार फिर श्रद्धा मर्डर केस की यादें ताजा कर दी हैं. आज (15 फरवरी) अपनी ही प्रेमिका निक्की यादव की हत्या करने वाले आरोपी साहिल को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. बता दें, पुलिस ने अब तक युवक को गिरफ्तार करते हुए युवती की लाश को बरामद कर लिया है. फिलहाल निक्की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है. इसी कड़ी में आज साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान पुलिस आगे की जांच के लिए साहिल को हिरासत में लेने की मांग कर सकती है.
निक्की और साहिल एक दूसरे को कई सालों से जानते थे. दोनों SSC परीक्षा के लिए उत्तम नगर के कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों साल 2018 से एक साथ रहने लगे. आरोपी के परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. दोनों एक साथ मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून समेत कई जगहों पर घूमने भी जा चुके थे.
जब साहिल निक्की से मिलने आया तो उसने निक्की को अपनी कार में बैठाया.इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. निक्की लगातार साहिल से दूसरी शादी न करने की बात कहती रहे और साहिल को उसके साथ गोवा जाने के लिए भी मना रही थी. साहिल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों का झगड़ा बढ़ गया और साहिल ने कार के अंदर ही फ़ोन वायर से निक्की का गाला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
दोनों की यह मुलाकात कश्मीरी गेट पर हुई थी. इसके बाद हत्यारोपी साहिल मित्राऊ गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा. उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए ढाबे के फ्रिज को चुना. यह ढाबा उसी का था और काफी समय से बंद था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद