मुंबई: आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की मुंबई इकाई ने पुलिस के साथ मिलकर मुंबई के बोरीवली इलाके में छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार (Accused Arrested in Mumbai) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी दिल्ली और यूपी के हैं. बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर एटीएस ने उन्हें पकड़ा है. आरोपियों के पास से 3 बंदूकें और 29 जिंदा कारतूस बरामद की गई हैं.
डीसीपी स्मिता पाटिल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने एक गेस्टहाउस से 6 आरोपियों को गिरफ्तार (Accused Arrested in Mumbai)किया है. एटीएस और पुलिस ने यह संयुक्त ऑपरेशन किया है. उन्होंने कहा कि एटीएस और पुलिस ने जाल बिछाया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 3 हथियार और 29 कारतूस बरामद किया गया है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी यूपी और दिल्ली के हैं. इसके साथ ही डीसीपी स्मिता पाटिल ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
Also Read:
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…