नई दिल्ली: चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 53 सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर GGP ने जीत दर्ज़ की. हालांकि कांग्रेस ने 34 सीटें जीतीं है. अंबिकापुर में पूर्व सीएम रमन सिंह तो जीत गए लेकिन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हार गए. बता दें कि महासमुंद जिले की 4 विधानसभा की मतगणना के बाद […]
नई दिल्ली: चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 53 सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर GGP ने जीत दर्ज़ की. हालांकि कांग्रेस ने 34 सीटें जीतीं है. अंबिकापुर में पूर्व सीएम रमन सिंह तो जीत गए लेकिन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हार गए. बता दें कि महासमुंद जिले की 4 विधानसभा की मतगणना के बाद परिणाम सामने आ चुके हैं. हालांकि महासमुंद जिले मे इस बार नया इतिहास बनाते हुए भाजपा और कांग्रेस ने 2-2 सीटें जीती हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) में कांग्रेस की हार के बाद भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मात्र 36 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है। वहीं, भाजपा ने अब तक 53 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. अभी प्रदेश में एक सीट पर नतीजा आना बाकी है. बाकी की 89 सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election 2023) के अलावा कांग्रेस राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी चुनाव हार गई है। वहीं, बीजेपी ने इन तीनों राज्यों में भारी मतों से जीत हासिल की है। अब सभी को भाजपा द्वारा इन राज्यों में सीएम पद के लिए घोषणा करने का इंतजार है.