Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ADR रिपोर्ट: राज्यसभा में 90 प्रतिशत सांसद हैं करोड़पति, जया बच्चन बनीं दूसरी सबसे अमीर MP

ADR रिपोर्ट: राज्यसभा में 90 प्रतिशत सांसद हैं करोड़पति, जया बच्चन बनीं दूसरी सबसे अमीर MP

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी एक बयान में जानकारी दी गई है कि राज्यसभा के 90 प्रतिशत लोग करोड़पति हैं जबकि हर एक सदस्य की औसतन कुल संपत्ति 55 करोड़ रुपए है. अमिताभ बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी से नई निर्वाचित राज्यसभा सांसद अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती हैं.

Advertisement
Rajya Sabha Quota Bill
  • March 25, 2018 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राज्यसभा के 90 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं जबकि हर एक सदस्य की औसतन कुल संपत्ति 55 करोड़ रुपए है. गौरतलब है कि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि यह रिपोर्ट 233 राज्यसभा सांसदों में से 229 स्वयं शपथ लेने वाले शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है. मेगस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी से नई निर्वाचित राज्यसभा सासंद अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती हैं. जबकि पहले स्थान पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के महेंद्र प्रसाद हैं.

गौरतलब है कि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिपोर्ट तैयार करने के लिए देश के 229 राज्यसभा सांसदों का विश्लेषण किया गया जिसमें करीब 88 प्रतिशत सासंद करोड़पति हैं. इसके साथ एडीआर ने बताया कि प्रत्येक राज्यसभा सासंद की औसतन संपत्ति 55.62 करोड़ रुपये है. यह रिपोर्ट 233 राज्यसभा सांसदों में से 229 स्वयं शपथ लेने वाले शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है.यह रिपोर्ट 233 राज्यसभा सांसदों में से 229 स्वयं शपथ लेने वाले शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है.

राज्यसभा के सांसदों में जनता दल (संयुक्त) के महेंद्र प्रसाद की कुल संपत्ति 4,078.41 करोड़ रुपये है जो की पहले स्थान पर हैं. जबकि समाजवादी पार्टी की जया बच्चन 1,001.64 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भाजपा के रविंद्र किशोर सिन्हा 857.11 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरी स्थान पर हैं. वहीं 51 राज्यसभा सासंदों ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. जबकि 20 राज्य सभा के सांसदों ने स्वयं के खिलाफ “गंभीर आपराधिक मामले” घोषित किए हैं.

राज्यसभा चुनाव में मायावती के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- हार से बौखला गई हैं बसपा प्रमुख

राज्य सभा चुनावों में शिकस्त के बाद बोलीं मायावती-जारी रहेगा गठबंधन, हेराफेरी से जीती बीजेपी

Tags

Advertisement