पटना/नई दिल्ली: एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दलित-आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद बुलाया. इस बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिला. यहां कांग्रेस, आरजेडी समेत कई विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया. इस दौरान पटना में प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू हो गई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
इस दौरान लाठीचार्ज के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. एक सिपाही ने लाठीचार्ज करते वक्त गलती से एसडीएम को ही लाठी मार दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों के बीच यहां तक चर्चा कर रहे हैं कि सिपाही ने गलती से एसडीएम को लाठी मारी या जानबूझकर.
बता दें कि पुलिस की टीम लाठीचार्ज करने के बाद हक्का-बक्का रह गई. सब SDM से माफ़ी मांगने लगे. उन्हें समझाने की कोशिश की गई कि गलती से ऐसा हुआ है. वहीं वीडियो को लेकर लोग काफी मजे ले रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा है कि यह पटना है यहां कुछ भी हो सकता है. वहीं एक ने लिखा है कि काम नहीं करेगा तो यहीं होगा. एक अन्य ने लिखा है कि देखकर लग रहा है कि जानबूझकर मौके का फायदा उठाया है.
आरा में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा, झारखंड-राजस्थान में भी दिख रहा भारत बंद का असर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…