बेंगलुरु में एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहा था. हाईवे पर दोपहिया वाहन से उनकी बाइक टकरा गई और पति-पत्नी वहीं गिर गए. बच्चा बाइक पर बैठा रहा और कुछ दूर जाकर वह झाड़ियों में गिर गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इतने भयानक हादसे में बच्चे का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
बेंगलुरुः कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला सड़क हादसा हुआ. यहां एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. ओवरटेक करते समय वह दोपहिया वाहन से टकरा गए. मां-बाप वहीं गिर गए लेकिन बच्चा बाइक पर ही बैठा रहा और मोटरसाइकिल चलती रही. कुछ मीटर दूर जाकर बाइक हाईवे के पास झाड़ियों में गिर गई और बच्चा सुरक्षित बच गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
एक्सीडेंट की पूरी घटना कार्तिक गौड़ा की कार में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. हाईवे पर अचानक सामने से दोपहिया वाहन से टकराने के बाद मां-बाप हवा में झूलते हुए गिर पड़े लेकिन बच्चा बाइक पर बैठा रहा. बाइक सीधी चलती रही. गनीमत यह रही कि बाइक हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों और ट्रक की चपेट में नहीं आई. करीब 500 मीटर दूर जाने के बाद बाइक झाड़ियों में गिर गई.
घास-फूंस में गिरने की वजह से बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई. राहगीरों ने फौरन मां-बाप और बच्चे को अस्पताल भिजवाया. उन्हें थोड़ी बहुत चोटें जरूर आई हैं लेकिन तीनों ही खतरे से बाहर हैं. इस सड़क हादसे में ऐसी स्थिति में बच्चे का बचना वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं है. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है और यह काफी वायरल हो रहा है.
Miracles do happen but not all the time, this is what happened at #Bengaluru, parents were travelling with kid and met with accident due to over speed, parents fell down n bike ran with kid for 300 meters, then fall on grass devider. Thank god kid is safe n parents got injured pic.twitter.com/nb9vH8lGiZ
— Nellutla Kavitha (@iamKavithaRao) August 21, 2018
गुरु मंत्र: इन वजहों से बार-बार होते हैं एक्सीडेंट, पहचानिए दुर्घटना वाले लक्षण