Advertisement

Accident in Doda: डोडा हादसे में मरने वालों की संख्या 36 पहुंची, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख

डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बग्गर इलाके के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि इसमें 36 लोगों की जान चली गई है. जबकि 19 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक […]

Advertisement
Accident in Doda: डोडा हादसे में मरने वालों की संख्या 36 पहुंची, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख
  • November 15, 2023 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बग्गर इलाके के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि इसमें 36 लोगों की जान चली गई है. जबकि 19 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बस किश्तवाड़ से जम्मू की तरफ जा रही थी और इसमें 56 लोग सवार थे.

राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

डोडा में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस दुर्घटना में अनेक यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के समाचार से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. मैं शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

पीएम मोदी ने ये कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोडा में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया है.

गृह मंत्री शाह ने भी जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी डोडा में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक दुखद बस दुर्घटना के कारण बहुमूल्य जिंदगियों की हानि के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. स्थानीय प्रशासन उस खाई में बचाव अभियान चला रहा है जहां बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.

Advertisement