Accident: सिद्धार्थनगर में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, दो की मौत, तीन घायल

नई दिल्ली: दिवाली से पहले सिद्धार्थनगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में एक गोदाम में गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी वजह से पटाखे की गोदाम में आग लग गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई है, वहीं तीन घायल हुए हैं। दो की […]

Advertisement
Accident: सिद्धार्थनगर में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, दो की मौत, तीन घायल

Manisha Singh

  • October 31, 2023 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: दिवाली से पहले सिद्धार्थनगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में एक गोदाम में गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी वजह से पटाखे की गोदाम में आग लग गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई है, वहीं तीन घायल हुए हैं।

दो की मौत, तीन घायल

गोदाम में गैस सिलेंडर फटने से ये आग लगी है। अग्निशमन विभाग ने पानी के बौछार से आग की लपट कुछ कम की तब गोदाम के अंदर से दो शव निकाले गए। दोनों शव इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि इनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। हादसे में घायल हुए 3 लोगों का माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आसपास की दुकानें भी आईं चपेट में

आग लगने के दो घंटे के बाद तक भी आग अपना भयावह रूप धारण किए हुए है। गोदाम के आस-पास की कई दुकानें भी इस आग की चपेट में आ गई हैं। इन दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Election: सचिन पायलट पत्नी सारा से हुए अलग, चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा

पुलिस कर रही जांच

पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि अलीगढ़वा में आग लगने की वजह से दो लाेगों की मौत हो गई है। अभी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement