Advertisement

Accident: ट्रक में घुसी कार से 6 लोगों की मौत, अचानक यूटर्न लेने से हुआ हादसा

जयपुर: भीषण सड़क हादसे में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो चकी है. यह घटना बीते रविवार की है. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यू-टर्न ले रहे एक ट्रक की गलती से यह भयानक घटना घटी जिसके कारण कार का एक्सीडेंट हो गया, इस घटना […]

Advertisement
Accident: ट्रक में घुसी कार से 6 लोगों की मौत, अचानक यूटर्न लेने से हुआ हादसा
  • May 8, 2024 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: भीषण सड़क हादसे में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो चकी है. यह घटना बीते रविवार की है. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यू-टर्न ले रहे एक ट्रक की गलती से यह भयानक घटना घटी जिसके कारण कार का एक्सीडेंट हो गया, इस घटना में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो चुकी है. यह भीषण सड़क हादसा (Accident) सीसीटीवी में कैद हुआ है. इस हादसे में शामिल ट्रको को राजस्थान पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर फरार है.

एक ही परिवरा के 6 लोगों की हुई मौत

यह हादसा (Accident) बौंली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के पास हुआ. इस हादसे में मारे गए परिवार के लोग सीकर से रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे थे. यह हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ और कार में सवार होकर जा रहे 6 लोगों की मौते पर ही मौत हो गई.
एक्सप्रेसवे के CCTV के रिकार्ड हुए वीडियो के मुताबिक, यह दुर्घटना तब हुई जब ट्रक चालक ने गलत यू-टर्न ले लिया, जबकि कार पीछे से आ रही थी, जो बाद में उसमें जा घुसी.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस सड़क हादसे (Accident) में मारे गए एक ही परिवार के 6 सदस्य और दो बच्चे शामिल हैं. घायलों को बौली थाना पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया है, जबकि मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजी गई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जताया दुख

हादसे (Accident) के पीड़ितों की पहचान मनीष शर्मा, उनकी पत्नी अनीता शर्मा, सतीश शर्मा, पूनम, उनकी चाची संतोष और उनके दोस्त कैलाश के रूप में हुई है. इस भयानक हादसे में दो बच्चे मनन और दीपाली गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दुख जताया है. इस हादसे पर सीएम भजनलाल ने लिखा है 6 लोगों की मौत पर बेहद दुख हुआ है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: चोरी की घटनाओं से परेशान महिलाओं ने थाने पर लगाया ताला, मचा हड़कंप

Advertisement