नई दिल्लीः दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ चुके है। छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के तूषार डेढ़ा, सचिव पद के लिए अपराजिता और सह – सचिव के लिए सचिन बैसला की शानदार जीत हुई है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई की अभि दहिया ने जीत हासिल की है। इस शानदार जीत पर केंद्रीय मंत्री किरेण रीजीजू ने एक्स पर बधाई दी है। बता दें कि डीयू छात्रसंघ का चुनाव चार बाद हुए है।
किसकों कितने वोट मिले
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को 23460 वोट मिले वहीं एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 20345 वोट मिले। इस तरह से तुषार डेढ़ा ने तीन हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत हासिल की उन्हें 22331 वोट मिले और एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले। इलके अलावा सचिव पद पर एबीवीपी के अर्पिता को 24534 वोट मिले वहीं एनएसयूआई के यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले। इस तरह से सचिव पद पर अर्पिता ने जीत हासिल की।
वहीं सह सचिव पद पर भी एबीवीपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की। सह सचिव पद के लिए एबीवीपी के सचिन बैंसला को 24955 और एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले। इस तरह से शुभम कुमार ने लगभग 10000 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की। बता दें कि डीयू चुनाव के लिए 52 कॉलेजों और विभागों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और प्रशासन को कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…