Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पत्रकार पर फूटा जेएनयू के ABVP नेता का गुस्सा, कहा- अफजलगिरी छोड़ो, पत्रकारिता पर ध्यान दो

पत्रकार पर फूटा जेएनयू के ABVP नेता का गुस्सा, कहा- अफजलगिरी छोड़ो, पत्रकारिता पर ध्यान दो

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के दौरान एबीवीपी के छात्र द्वारा एक पत्रकार को हड़काने की बात सामने आई है. एबीवीपी के पूर्व संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा ने व्हाट्सएप पर हुई एक बहस में कहा कि क्यों इतना लेफ्टगिरी करते हो. जर्नलिज्म पर ध्यान दो...लेफ्ट, एक्टिविज्म या अफजलगिरी पर नहीं...

Advertisement
abvp toi reporter
  • September 19, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के समय जमकर हंगामा हुआ. यहां तक कि वोटों की गिनती के दिन लेफ्ट और एबीवीपी के छात्रों के बीच हाथापाई भी हुई. मामले में एबीवीपी के छात्र द्वारा एक पत्रकार को हड़काने की बात सामने आई है. दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार उनके एक पत्रकार सोमवार को जेएनयू रे माही- मांडवी हास्टल के पास खड़े थे तभी उनके व्हाट्सएप पर एबीवीपी के पूर्व संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा का मैसेज आया जिसमें सौरभ ने दावा किया था कि लेफ्ट के लगभग 200 गुंडे होस्टल के बाहर इकट्ठा हैं और एबीवीपी के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. यहां तक कि उन लोगों ने हॉस्टल के दरवाजे को भी तोड़ दिया है.

इस टेक्सट मैसेज के जवाब में पत्रकार ने ने कहा कि वे खुद ही हॉस्टल के सामने खड़ें हैं और वहां ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा. जब पत्रकार ने पूछा कि ये कब हुआ तो सौरभ शर्मा ने घायल छात्रों की तस्वीर उन्हें भेजी. तो पत्रकार ने इस बात की पुष्टी के लिए घायल छात्रों के नंबर मांगे. इसपर सौरभ ने भड़कते हुए कहा कि- क्यों इतना लेफ्टगिरी करते हो. जर्नलिज्म पर ध्यान दो…लेफ्ट, एक्टिविज्म या अफजलगिरी पर नहीं… इसपर पत्रकार ने कहा- इसका मतलब साफ करो तो सौरभ ने कहा- मतलब साफ है जो लिखा है. बता दें कि ऐसा ही एक मैसेज एबीवीपी के मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया. जहां एक टीवी पत्रकार ने ऐसी घटना होने से इंकार किया था.

JNUSU Elections Results 2018: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में सभी सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने मारी बाजी, जानें किसे मिले कितने वोट

JNU Election Result 2018 Highlights: लेफ्ट यूनिटी ने चारों सीटों पर दर्ज की जीत, एन साईं बालाजी अध्यक्ष, सारिका चौधरी उपाध्यक्ष, एजाज एहमद सचिव और अमुथा जयदीप संयुक्त सचिव

Tags

Advertisement