Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Abused : राहुल ने पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किया पनौती शब्द, जानिए कब-कब कांग्रेस ने PM के लिए इस्तेमाल किए अपशब्द

PM Modi Abused : राहुल ने पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किया पनौती शब्द, जानिए कब-कब कांग्रेस ने PM के लिए इस्तेमाल किए अपशब्द

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस अक्सर अपशब्दों (PM Modi Abused) का इस्तेमाल करती रही है। पीएम ने इसी पर बात करते हुए कुछ महीने पहले कहा था कि कांग्रेस अब तक उन्हें 91 गालियां दे चुकी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस की गालियां एक दिन मिट्टी में […]

Advertisement
PM Modi Abused : राहुल ने पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किया पनौती शब्द, जानिए कब-कब कांग्रेस ने PM के लिए इस्तेमाल किए अपशब्द
  • November 21, 2023 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस अक्सर अपशब्दों (PM Modi Abused) का इस्तेमाल करती रही है। पीएम ने इसी पर बात करते हुए कुछ महीने पहले कहा था कि कांग्रेस अब तक उन्हें 91 गालियां दे चुकी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस की गालियां एक दिन मिट्टी में मिल जाएंगी। आइए अब जानते हैं कांग्रेस के कुछ ऐसे बयान के बारे में जो पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किए गए हैं।

पीएम को कहा पनौती

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की हार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।

पीएम की तुलना जहरीले सांप से हुई

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर दिया था। उन्होंने कह दिया था कि आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन यदि आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। बाद में मामले को बढ़ते देख मल्लिकार्जुन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह शब्द पीएम के लिए नहीं बल्कि भाजपा की विचारधारा के लिए इस्तेमाल किया था।

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को कहा कायर

इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को कायर कह डाला था। प्रियंका ने कहा कि इनसे (पीएम मोदी) बड़ा कायर और कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा।

राहुल ने पीएम को बताया चोर

20 सितंबर को राजस्थान के डूंगरपुर में कांग्रेस नेता राहुल ने पीएम मोदी को अपमानित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी जी ने कहा था मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं। राहुल ने आगे कहा कि लेकिन आज देश और राजस्थान की जनता के दिल में एक नयी आवाज उठ रही है, जो है- गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।

पीएम को कहा गया मौत का सौदगर

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वाघेला ने पीएम को मौत का सौदागर कहा। उन्होंने कहा कि सोनिया ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था। आज सोनिया ही नहीं, मैं भी कहता हूं कि मोदी मौत का सौदगर है। आगे पीएम पर निशाना साधते हुए वाघेला कहते हैं कि ये अहमदाबाद में गोधरा के शवों की शवयात्रा निकालने वाले थे, तो ये मौत का सौदागर नहीं हैं तो क्या हैं। बता दें कि साल 2007 के चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को मौत का सौदागर कहा था।

यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, टीवी चैनल्स को कहा- रहें संवेदनशील

वीएस उग्रप्पा ने कहा मॉडर्न भस्मासुर

कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Abused) की तुलना भस्मासुर से कर दी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है। कांग्रेस सांसद आगे कहते हैं कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मोदी मॉडर्न भस्मासुर जैसे हैं। सरकार गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देने में विफल है।

Advertisement