Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Abu Salem: गैंगेस्टर अबू सलेम ने कोर्ट से जेल को न बदलने को कहा, बताया अपनी जान को खतरा

Abu Salem: गैंगेस्टर अबू सलेम ने कोर्ट से जेल को न बदलने को कहा, बताया अपनी जान को खतरा

मुंबई: डॉन अबू सलेम (Abu Salem) ने कोर्ट में अर्जी डालकर अपनी जेल को न बदलने की मांग की है.जिसमे उसने अपनी जान के खतरे को वजह बतायी है.अबू सलेम का मानना है कि दूसरी जेल में उसकी जान को खतरा है. दरअसल गैंगेस्टर अबू सलेम ने कोर्ट से उसे तलोजा जेल से दूसरे जेल […]

Advertisement
Abu Salem: गैंगेस्टर अबू सलेम ने कोर्ट से जेल को न बदलने को कहा, बताया अपनी जान को खतरा
  • May 19, 2024 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: डॉन अबू सलेम (Abu Salem) ने कोर्ट में अर्जी डालकर अपनी जेल को न बदलने की मांग की है.जिसमे उसने अपनी जान के खतरे को वजह बतायी है.अबू सलेम का मानना है कि दूसरी जेल में उसकी जान को खतरा है. दरअसल गैंगेस्टर अबू सलेम ने कोर्ट से उसे तलोजा जेल से दूसरे जेल में न भेजने की मांग की है. उसकी वकील अलीशा पारेख ने बताया कि जेल प्रशासन अबू सलेम को तलोजा से निकालकर किसी दूसरे जेल में भेजना चाहता है लेकिन वो तलोजा से बाहर नहीं जाना चाहता क्योंकि दूसरे जेल मे उसकी जान को खतरा है.

जेल की होने वाली है मरम्मत

आपको बता दें कि अबू सलेम (Abu Salem) मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके सहित दूसरे मामलों में जेल की सजा काट रहा है. अबू सलेम को साल 2005 में उसे पुर्तगाल से मुंबई लाया गया था. उसी समय से वो सलेम तलोजा जेल में बंद है. गैंगेस्सटर अबू सलेम का कहना है कि वह तलोजा जेल में सुरक्षित है. दरअसल तलोजा जेल में अंडा सेल की मरमत्त होने वाली है.जिसकी वजह से जेल प्रशासन उसे किसी और जेल में भेजने की कोशिश में है.

दाऊद गैंग से है खतरा

गैंगेस्सटर अबू सलेम (Abu Salem) के अनुसार उसे मुंबई के आर्थर रोड, औरंगाबाद, अमरावती या कोल्हापुर जेल भेजने की बात चल रही है. लेकिन अबू सलेम ने कहा कि ये सब जेल उसके लिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि उन जेलों में डी कंपनी और छोटा राजन गैंग के गुंडे हैं जो उसपर हमला कर सकते हैं. अबू सलेम पर जेल में दो बार जानलेवा हमला हो चुका है.

ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का भतीजा मुंबई से गिरफ्तार, ले जाया गया आजमगढ़

Advertisement