नई दिल्ली: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलावानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने रविवार को हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद दंगा भड़काने की धाराओं में खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया है. इस बीच पुलिस का इसे लेकर बयान भी सामने आ गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हमने पहलवानों को हरसंभव सुविधा दी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रविवार को कानून तोड़ा. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी पहलवानों ने कानून को तोड़ा. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर पहलवान साक्षी मलिक पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि साक्षी जी जब आप बीच सड़क पर खड़े होकर नारे लगाती है ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगाती है. अब आप खिलाड़ी से अर्बन नक्सल हो गई है. आगे ट्वीट में लिखा कि आप विरोधी ताकतों का हिस्सा बन चुकी है जिनका काम सिर्फ देश में अराजकता फैलाना है.
साक्षी मलिक ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए। क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है ? सारी दुनिया देख रही है कैसे सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…
बांग्लादेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कटालूल्ल इलाके में एक…
बीजेपी के नागालैंड सांसद एस फेनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत…