नई दिल्ली. चीख-चीखकर पैनल डिस्कशन करने के लिए चर्चित अर्णब गोस्वामी का खुद का न्यूज चैनल रिपब्लिक चर्चाओं में है. भारत के अग्रणी समाचार चैनलों में से एक एबीपी न्यूज के पत्रकार को रिपब्लिक टीवी ने मंगलवार रात गुंडा बताया. इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी से ऑन एयर माफी की मांग की है. हालांकि चैनल ने अभी ऑन एयर माफी नहीं मांगी है. रिपब्लिक टीवी ने मंगलवार रात लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान टीवी स्क्रीन पर कुछ लोगों को लाल घेरा बनाकर गुंडा बताया था. इनमें एक व्यक्ति एबीपी न्यूज के सीनियर पत्रकार जैनेंद्र कुमार भी थे.
सूत्रों के मुताबिक अर्णब ने फोन पर रिपोर्टर से खेद जताया है लेकिन एबीपी चैनल ने रिपब्लिक चैनल से लाइव टीवी पर इसके लिए माफी मांगने नहीं तो मानहानि का केस करने की चेतावनी दी है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी रिपब्लिक चैनल की काफी आलोचना हो रही है. एबीपी न्यूज के पत्रकार की पत्नी ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए रिपब्लिक चैनल के कारनामे की आलोचना की है. वहीं पत्रकार अभिसार शर्मा ने रिपब्लिक चैनल की तीखी आलोचना की है.
ये है मामला.
दरअसल, 9 जनवरी को वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की पार्लियामेंट स्ट्रीट पर हुंकार रैली थी. रैली के दौरान रिपब्लिक चैनल की पत्रकार शिवानी गुप्ता भी मौजूद थीं. यहां रैली में मौजूद लोगों ने कथित तौर पर रिपब्लिक टीवी के विरोध में नारे लगाए. शिवानी गुप्ता ने यहां उपस्थित भीड़ पर अपने साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया. महिला रिपोर्टर का आरोप है कि जिग्नेश मेवानी की रैली में आए लोगों ने उसके साथ बदतमीजी की, धमकाया और साथ ही आपत्तिजनक कमेंट भी किये. रैली में लोगों के गुस्से का शिकार हुई रिपब्लिक टीवी की पत्रकार को पुलिस ने बाहर निकाला. मंगलवार रात रिपब्लिक टीवी पर इस कार्यक्रम की फुटेज दिखाई गईं. जिसमें एबीपी न्यूज के पूर्व पत्रकार पर घेरा बनाकर उन्हें गुंडा बताया. वहीं जानी मानी कॉलमिस्ट प्रतिष्ठा सिंह के पति को भी गुंडा बताया गया.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…