Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ABP News-C Voter Madhya Pradesh Elections Latest Survey: एबीपी न्यूज-सी वोटर के ताजा सर्वे में मध्य प्रदेश में बीजेपी को दिख रहा नुकसान, 3 दिन में घटे 3 फीसदी वोट

ABP News-C Voter Madhya Pradesh Elections Latest Survey: एबीपी न्यूज-सी वोटर के ताजा सर्वे में मध्य प्रदेश में बीजेपी को दिख रहा नुकसान, 3 दिन में घटे 3 फीसदी वोट

ABP News-C Voter Madhya Pradesh Elections Latest Survey: एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में पिछले चार दिनों के वोटिंग ट्रेंड के अनुसार मध्य प्रदेश में तीन दिनों में भाजपा के वोट परसेन्टेज में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सर्वे में 230 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के हिस्से में 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

Advertisement
congress bjp
  • October 27, 2018 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सी वोटर और एबीपी न्यूज ने आने वाले दिनों में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक सर्वे कर ये जानने की कोशिश की है कि सीबीआई में घमासान से भाजपा के लिए वोट परसेंटेज में क्या अंतर आया है. मध्यप्रदेश में 39 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे भाजपा के वोट शेयर पर कोई असर नहीं पड़ेगा जबकि 43 प्रतिशत लोग मानते हैं कि सीबीआई के प्रकरण से राज्य में भाजपा को नुकसान होगा.

सी वोटर के इस सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के हिस्से में 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस के हिस्से में 42 प्रतिशत वोट आने का अनुमान है. सर्वे में बाकी पार्टियों को 11 फीसदी वोट मिलता हुआ दिखाई पड़ा है. दो चुनावी विशेषज्ञों ने इस वोट परसेंटेज को सीटों में कनवर्ट किया है. चुनाव विशेषज्ञ अनुज गुप्ता के अनुसार वोट परसेन्टेज के अनुसार भाजपा को 38, कांग्रेस को 132 और अन्य को 18 सीटें मिल सकती हैं. एक अन्य विशेषज्ञ धनंजय जोशी के अनुसार राज्य में भाजपा के खाते में 75 और कांग्रेस के हिस्से में 146 सीटें जा सकती हैं वहीं अन्य दलों को 9 सीटें मिल सकती हैं.

सी वोटर के इस सर्वे में पिछले चार दिनों के वोटिंग ट्रेंड के अनुसार तीन दिनों में भाजपा के वोट परसेन्टेज में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा कांग्रेस जस के तस स्थिति पर बरकरार है. बता दें कि 230 सदस्यों वाली एमपी विधान सभा के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

Tags

Advertisement