नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से अभिनव अरोड़ा का नाम चर्चा में है। दरअसल अभिनव अरोड़ा एक बाल संत हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई फॉलोअर्स हैं। कुछ दिन पहले बाल संत अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज जी के सत्संग में अभिनव अरोड़ा मंच पर डांटते नजर आ रहे थे। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने बाल संत अभिनव अरोड़ा को जमकर ट्रोल किया। अब अभिनव अरोड़ा की मां ने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है।
दरअसल, अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा दावा कर रही हैं कि लॉरेंस गैंग ने उनके नंबर पर मैसेज भेजा है, जिसमें अभिनव और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं, परिवार ने इन धमकियों को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। अभिनव की मां का कहना है कि “अभिनव अरोड़ा ने कुछ भी गलत नहीं किया है, जिसकी वजह से हमें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।”
हालांकि, परिवार ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की है। अभिनव अरोड़ा ने बताया कि 19 अक्टूबर को उन्होंने पुलिस से धमकियों की शिकायत की थी। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके साथ ही अभिनव अरोड़ा ने बताया कि जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज जी के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने पुलिस और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि, अभिनव अरोड़ा का कहना है कि वह ऐसा नहीं चाहते थे। उनका कहना है कि उन्होंने उन यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
भारत में कई तरह की अनोखी परंपराएं और रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। ये परंपराएं…
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी गाइडलाइन…
ऑप्टस में बुमराह का कहर देखने को मिला। लाल गेंद से उन्होंने ऐसी खलबली मचाई…
मणिपुर में चल रही लड़कियों की ट्रेनिंग पूरे 45 दिनों की है। ट्रेनिंग के हर…
अजय देवगन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नाम सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म की…
शहद सेहत के लिए कई लाभ भी देता है, लेकिन अगर शहद के उपयोग में…