Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी’, अभिनव अरोड़ा की मां का दावा

‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी’, अभिनव अरोड़ा की मां का दावा

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से अभिनव अरोड़ा का नाम चर्चा में है। दरअसल अभिनव अरोड़ा एक बाल संत हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई फॉलोअर्स हैं। कुछ दिन पहले बाल संत अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज जी के सत्संग में अभिनव अरोड़ा मंच पर डांटते नजर आ […]

Advertisement
Abhinav Arora
  • October 29, 2024 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से अभिनव अरोड़ा का नाम चर्चा में है। दरअसल अभिनव अरोड़ा एक बाल संत हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई फॉलोअर्स हैं। कुछ दिन पहले बाल संत अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज जी के सत्संग में अभिनव अरोड़ा मंच पर डांटते नजर आ रहे थे। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने बाल संत अभिनव अरोड़ा को जमकर ट्रोल किया। अब अभिनव अरोड़ा की मां ने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

दरअसल, अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा दावा कर रही हैं कि लॉरेंस गैंग ने उनके नंबर पर मैसेज भेजा है, जिसमें अभिनव और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं, परिवार ने इन धमकियों को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। अभिनव की मां का कहना है कि “अभिनव अरोड़ा ने कुछ भी गलत नहीं किया है, जिसकी वजह से हमें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।”

परिवार ने पुलिस से की शिकायत

हालांकि, परिवार ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की है। अभिनव अरोड़ा ने बताया कि 19 अक्टूबर को उन्होंने पुलिस से धमकियों की शिकायत की थी। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके साथ ही अभिनव अरोड़ा ने बताया कि जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज जी के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने पुलिस और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि, अभिनव अरोड़ा का कहना है कि वह ऐसा नहीं चाहते थे। उनका कहना है कि उन्होंने उन यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Also Read- अखनूर: आतंकियों से मुकाबला करते ऑर्मी डॉग ‘फैंटम’ ने सैनिकों के हिस्से की गोली अपने सीने में खाई, शहीद

आज धनतेरस के दिन इन राशियों को होगा तगड़ा मुनाफा, माता लक्ष्मी की होगी कृपा, धन के साथ हर कार्य में मिलेगी सफलता

Advertisement