Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Abhinandan Varthaman Wife Father Family in Air Force: पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का पूरा परिवार ही इंडियन एयर फोर्स में रहा है, बीवी तन्वी मरवाहा स्क्वॉड्रन लीडर थीं तो पापा सिम्हाकुट्टी वर्तमान पूर्वी कमांड के एयर मार्शल

Abhinandan Varthaman Wife Father Family in Air Force: पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का पूरा परिवार ही इंडियन एयर फोर्स में रहा है, बीवी तन्वी मरवाहा स्क्वॉड्रन लीडर थीं तो पापा सिम्हाकुट्टी वर्तमान पूर्वी कमांड के एयर मार्शल

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman Father Air Marshal Simhakutty Varthaman Wife Squadron Leader Tanvi Marwaha पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और बालाकोट में भारतीय वायुसेना की जैश के ठिकानों पर मारक कार्रवाई के बाद बुधवार दोबारा भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान हवा में लड़े और इसमें इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के हाथ लग गए क्योंकि पाकिस्तानी वायु सेना ने उनके मिग 21 को मार गिराया. पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्तमान के कई फोटो और वीडियो जारी किए हैं जिसके बाद भारत सरकार ने भी उनके पाकिस्तानी कब्जे में होने की पुष्टि करते हुए फौरन पाकिस्तान से अभिनंदन को सुरक्षित भारत लौटाने को कहा है. अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना, वायुसेना और नैवी तीनों सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग की जिसमें सरकार ने तीनों सेनाओं को पाकिस्तानी हरकतों और आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए खुली छूट दी है और साफ कर दिया है कि भारत किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएगा.

Advertisement
Indian Air Force IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Family Father Air Retd Marshal Simhakutty Varthaman Wife Retd Squadron Leader Tanvi Marwaha
  • February 27, 2019 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच एलओसी पर बुधवार सुबह हवाई भिड़ंत के बाद पाकिस्तान में गिरे मिग 21 के लड़ाकू पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान से अभिनंदन को बिना किसी नुकसान के जल्दी भारत को लौटाने को कहा है और साफ कर दिया है कि वो किसी दबाव में नहीं आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुख के साथ बुधवार देर शाम बैठक में सीमा पर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर हालात का जायजा लिया और एक्शन की खुली छूट दे दी है. पाकिस्तानी कब्जे में कैद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का पूरा परिवार ही भारतीय वायुसेना के जरिए देश की सुरक्षा और सेवा में लगा रहा है. अभिनंदन के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल सिम्हाकुट्टी वर्तमान एयर फोर्स की पूर्वी कमांड के प्रमुख रह चुके हैं. अभिनंदन की पत्नी तन्वी मरवाहा एयर फोर्स में स्क्वॉड्रन लीडर रह चुकी हैं. तमिलनाडु में चेन्नई के रहने वाले अभिनंदन का पूरा का पूरा परिवार ही देश की सेवा में लगा रहा है और अब उस परिवार ने नरेंद्र मोदी सरकार से उन्हें पाकिस्तानी कैद से सकुशल छुड़ाकर लाने की अपील की है. सोशल मीडिया पर अभिनंदन को सुरक्षित वापस लाने का अभियान चल रहा है और उनका नाम लगातार ट्टवीटर पर ट्रेंड कर रहा है.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल सिम्हाकुट्टी वर्तमान

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का भारतीय वायुसेना का सर्विस नंबर 27981 है और उनके पिता एस वर्तमान का सर्विस नंबर 13606 है. बेटे की जाबांजी पर आज रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान का सीना चौड़ा हो गया है. उनका परिवार भले अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए सरकार से अपील कर रही हो पर वो हमेशा देश के लिए अदम्य साहस का परिचय देने वाले एयर फोर्स अफसर रहे हैं. कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान ने कहा था कि फाइटर प्लेन ये नहीं जानता कि उसे उड़ाने वाला मर्द है या औरत. 1973 में एयर फोर्स ज्वाइन करने वाले रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान के पास 4000 घंटे से ज्यादा और 40 से ज्यादा तरह के प्लेन उड़ा चुके हैं. करगिल जंग के दौरान वो ग्वालियर एयरबेस के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर थे. एयर मार्शल एस वर्तमान ने 2017 में आई मणि रत्नम की फिल्म कातरू वेलियिदई के लिए सलाहकार का काम किया था जो फिल्म करगिल युद्ध के दौरान एक भारतीय पायलट के पाकिस्तान में पकड़े जाने पर बनाई गई थी. संयोग देखिए कि उनके बेटे को पाकिस्तान ने एयर फोर्स मिशन के दौरान पकड़ लिया है.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पत्नी रिटायर्ड स्क्वॉड्रन लीडर तन्वी मरवाहा

बेंगलुरू में स्कूली पढ़ाई करने वाले एयर फोर्स ऑफिसर के बेटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने जीवनसाथी के तौर पर भी एयर फोर्स अधिकारी स्क्वॉड्रन लीडर तन्वी मरवाहा को चुना. अभिनंदन की पत्नी तन्वी मरवाहा का सर्विस नंबर 28800 है और वो इंडियन एयरफोर्स में स्क्वॉड्रन लीडर के तौर पर काम करती थीं और 15 साल की सर्विस के बाद हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर रिटायर हुईं. तन्वी मरवाहा आईआईएम, अहमदाबाद से आर्म्ड फोर्सेज का एग्जीक्युटिव कोर्स कर चुकी हैं और इस वक्त बेंगलुरू में रिलायंस जिओ की डीजीएम हैं. अभिनंदन और तन्वी का एक छोटा सा बच्चा तविश है जिसकी तस्वीर हमारे पास है लेकिन हम उसे शेयर नहीं कर रहे हैं. बाकी तस्वीरें जो आपने ऊपर देखी हैं वो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर हैं इसलिए हम उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: तमिलनाडु के रहने वाले हैं इंडियन एयर फोर्स के जाबांज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, पापा भी बहादुर एयर मार्शल रहे हैं

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: एयरफोर्स के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तानी कैद में साहस और जवाब देखकर आप भी कहेंगे भारत माता की जय

IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: अभिनंदन वर्तमान के एयर मार्शल पिता ने मणिरत्नम के साथ फिल्म बनाई थी जिसका हीरो पाकिस्तान में पकड़ा जाता है

Tags

Advertisement