Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Abhinandan Varthaman Indian Air Force Award: पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले पायलटों को सम्मानित करेगी वायुसेना, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को अवॉर्ड

Abhinandan Varthaman Indian Air Force Award: पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले पायलटों को सम्मानित करेगी वायुसेना, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को अवॉर्ड

Abhinandan Varthaman Awarded By Indian Air Force, Abhinandan Ko Vayusena Karegi Sammanit: 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वायुसेना चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया सम्मानित करेंगे. यह सम्मान पाकिस्तानी हवाई हमले को विफल करने और पाकिस्तानी विमान को एफ-16 को ध्वस्त करने के लिए दिया जा रहा है.

Advertisement
Abhinandan Varthaman Indian Air Force Award:
  • October 6, 2019 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Abhinandan Varthaman Awarded By Indian Air Force: पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले बहादुर पायलटों को इंडियन एयरफोर्स की ओर से सम्मानित किया जाएगा. बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी कैंपों को ध्वस्त करने वाले विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल इसमें शामिल हैं. नए एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया खुद इन जांबाज पायलटों को सम्मानित करेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की 51 स्क्वाड्रन को भारतीय वायुसेना के नए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया द्वारा यूनिटेड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तामान को यह सम्मान पाकिस्तानी हवाई हमले को विफल करने और पाकिस्तानी विमान को एफ 16 को ध्वस्त करने के लिए दिया जा रहा है. यह अवार्ड कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार द्वारा लिया जाएगा.

इसके साथ ही 9वीं स्क्वाड्रन को भी यूनिटेड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा, जिसके मिराज 2000 लड़ाकू विमानों की मदद से 26 फरवरी को पाकिस्तान में हिंदुस्तान के जांबाज पायलटों ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था. सम्मानित किए जाने वाले पायलटों में स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट भी शामिल है. मिंटी अग्रवाल ने भी बालाकोट एयरस्ट्राइक में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. जानकारी के मुताबिक स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल ही अभिनंदन वर्तमान को कंट्रोल रूम में बैठकर उन्हें आगे बढ़ने के निर्देश दे रही थीं. मिंटी अग्रवाल ने ही बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले विमानों को दिशा निर्देश दिए थे.

Also Read: Abhinandan Varthaman Flies MiG 21: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने उड़ाया मिग-21 विमान

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलावामा में आतंकी संगठन जेश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला किया था. पुलवामा अटैक में 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन बंदर’ रखा गया था. भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तानी वायुसेना ने 27 फरवरी को अपने विमान एफ-16 की मदद से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की. लेकिन जवाबी कार्रवाई में विंग कमांड अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को नष्ट कर दिया. भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ दिया और इस हमले को नाकाम कर दिया.

 इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का विमान मिग 21 बाइसन भी हादसे का शिकार हो गया. उनका विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में क्रैश हो गया. इसके बाद जाबांज अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान की सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना की कैद में रहते हुए भी जो हौसला और बहादुरी विंग कमांडर ने दिखाई उसको हर भारतीय ने सैल्यूट किया. भारत की कूटनीति प्रयासों के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा और विंग कमांडर अभिनंद वर्तमान भारत लौट आए और आज वो हर किसी के लिए सही मायनों में एक हीरों बन चुके हैं.

IAF Abhinandan Varthaman Vir Chakra: वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिल सकता है वीर चक्र, वायु सेना ने भेजी लिस्ट, पीओके बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों को सम्मानित करेगी सरकार

Who is New IAF Chief RKS Bhadauria: नए वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया बोले- बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक करने को हमेशा तैयार है इंडियन एयरफोर्स

Pakistan Ad on Abhinandan Capture Social Media Reaction: वर्ल्ड कप मैच से पहले कैप्टन अभिनंदन वर्तमान पर पाकिस्तानी चला रहे बेहुदा विज्ञापन, लोग बोले- औकात भूल गया Pak

Tags

Advertisement