Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Abhinandan Varthaman Flies MiG 21: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने उड़ाया मिग-21 विमान

Abhinandan Varthaman Flies MiG 21: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने उड़ाया मिग-21 विमान

Abhinandan Varthaman Flies MiG 21: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने आज मिग-21 विमान उड़ाया. बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन वर्तमान लंबे समय से विमान उड़ाने से दूर थे. अब मेडिकल जांच के बाद उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी गई. वहीं बीएस धनोआ ने भी विमान आखिरी बार उड़ाया है क्योंकि वो जल्द ही रिटायर होने वाले हैं.

Advertisement
Abhinandan Varthaman Flies MiG 21
  • September 2, 2019 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पठानकोट. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने सोमवार को पठानकोट एयरबेस से मिग -21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. वीर चक्र पुरस्कार विजेता अभिनंदन वर्तमान, जिन्होंने एक पाकिस्तानी एफ- 16 फाइटर जेट को बालाकोट ऑपरेशंस के दौरान मार गिराया था. उन्होंने 23 अगस्त को उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया था. अभिनंदन ने चिकित्सा मंजूरी के बाद उड़ान शुरू कर दी है. बालाकोट हवाई हमले के जवाब में 27 फरवरी को भारत पर पाकिस्तानी जवाबी हमले के दौरान, अभिनंदन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाया था.

अभिनंदन को अपने मिग- 21 से बेदखल होने के कारण मैदान में उतारा गया था, जो पाकिस्तान वायु सेना एफ-16s के साथ हवाई संघर्ष में मारा गया था. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रमुख, धनोआ एक मिग- 21 पायलट भी हैं और युद्ध के दौरान 17 स्क्वाड्रन की कमान संभालते हुए 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान विमानों को उड़ाया था. भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने मिग -21 टाइप 69 लड़ाकू विमान के ट्रेनर संस्करण में उड़ान भरी. लड़ाकू विमान में वायुसेना प्रमुख का यह आखिरी सफर था. दरअसल बीएस धनोआ रिटायर हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

पाकिस्तान वायु सेना ने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया और 26 फरवरी के जवाब में सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जिसने भारतीय वायु सेना को पाकिस्तान में प्रवेश करते देखा और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित एक आतंकवादी सुविधा पर बमबारी की. अभिनंदन उस डॉगफाइट के दौरान मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ा रहे थे और पाकिस्तानी एफ -16 उतारने के बाद उन्होंने गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद अभिनंदन ने अपने फाइटर जेट से बेदखल होकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लैंड किया, जहां उसे कैदी बना लिया गया. उन्हें दो दिन बाद रिहा किया गया, एक विकास जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को काफी हद तक शांत कर दिया, जो 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले (बालाकोट एयरस्ट्राइक) के आतंक के जवाब के रूप में सशस्त्र संघर्ष के कगार पर आ गया था.

Amit Shah in Mahajanadesh Yatra: महाजनादेश यात्रा में गरजे गृह मंत्री अमित शाह- शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण को छोड़कर सब होंगे बीजेपी में शामिल

Gujarat Lady Constable Arpita Chaudhary Tik Tok Video: थाने में टिक टॉक वीडियो बनाकर सस्पेंड हुई थी लेडी कॉन्स्टेबल अर्पिता चौधरी, अब निकाल रही हैं अपना म्यूजिक एलबम

Tags

Advertisement