Abhinandan moustache style: भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान 1 मार्च को पाकिस्तान से रिहा होकर स्वदेश लौट आए. 27 फरवरी को पाकिस्तान का एफ 16 लड़ाकू विमान मार गिराने के बाद अभिनंदन पैराशूट समेत पीओके में गिर गए थे, जहां पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें कस्टडी में ले लिया था.
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से रिहा होकर भारत लौट आए हैं. फिलहाल उनकी जांच की जा रही है. लेकिन अभिनंदन की मूंछें इन दिनों युवाओं के बीच खासी पॉपुलर हो रही हैं. युवा उनकी तरह मूछों का स्टाइल रखना पसंद कर रहे हैं.
बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद चांद ने अभिनंदन की तरह मूंछें रखी हैं. उन्होंने कहा, मैं उनका फैन हूं, उन्हें फॉलो करता हूं. मुझे उनका स्टाइल पसंद है. वह असली हीरो हैं. पाकिस्तान ने गुरुवार को अभिनंदन को वाघा बॉर्डर पर सभी कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद भारत भेज दिया था.
पीओके में 26 फरवरी को भारत की आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक के बाद अगले दिन पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए भारत में बम बरसाए थे. जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ा रहे अभिनंदन वर्तमान ने दुश्मन का एक एफ16 लड़ाकू विमान मार गिराया. लेकिन उनका मिग-21 विमान भी क्रैश हो गया और वे पैराशूट सहित पीओके में जा गिरे.
Wing Commander #AbhinandanVarthaman's moustache style getting popular. A Bengaluru local Mohammed Chand says,' I'm his fan, we follow him. I like his style. He is the real hero; I'm happy.' pic.twitter.com/cT7QGXntMs
— ANI (@ANI) March 3, 2019
यहां उनके साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट भी की. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कस्टडी में ले लिया. अभिनंदन के कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिनमें वे पाकिस्तानी सेना के सामने खड़े थे. उन्होंने पाक सैन्य अधिकारियों को कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया. यह वीडियो में भी देखा जा सकता है.
14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट और बढ़ गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. नरेंद्र मोदी सरकार पर आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दबाव था.