मिस्र के राष्ट्रपति चुनाव में अब्देल फतह अल-सिसी की लगातार तीसरी जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली: मिस्त्र के राष्ट्रपति चुनाव में अब्देल फतह अल-सिसी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्देल फतह को तीसरी बार इस पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर महामहिम अब्देल फतह अल-सिसी को हार्दिक बधाई. भारत-मिस्र रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं.’

इस साल तीन बार मिले हैं दोनों नेता

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी इस साल तीन बार मिल चुके हैं. सबसे पहले जून में जब पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर मिस्त्र गए थे, उस वक्त दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. इसके बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर अब्देल फतह अल-सिसी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे. फिर सितंबर में भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी.

मिस्त्र राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम

बता दें कि मिस्त्र में 10 से 12 दिसंबर के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. चुनाव परिणाम में अल-सिसी ने 89.6 फीसदी वोट प्राप्त करते हुए तीसरा कार्यकाल हासिल किया. मिस्त्र के 39 मिलियन (3 करोड़ 90 लाख) लोगों ने सीसी के लिए वोट डाला है. मालूम हो कि मिस्त्र सेना के पूर्व प्रमुख अब्देल फतह अल-सिसी पिछले करीब एक दशक से देश की सत्ता पर काबिज हैं. उन्होंने ऐसे वक्त में तीसरा कार्यकाल प्राप्त किया है जब देश कई संकटों से जूझ रहा है. मिस्त्र के पड़ोस गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. इसके साथ ही देश अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

Tags

Abdel Fattah al-SisiAbdel Fattah El-Sisi ProfileAbdel Fattah El-Sisi Wins President ElectionEgypt President ElectionEgypt President Election ResultsEgyptian President Abdel Fattah El-Sisiindia egyptIndia Egypy RelationsinkhabarPM Modi Congratulates Abdel Fattah El-Sisi
विज्ञापन