नई दिल्ली: राजस्थान वाली अंजू की पाकिस्तान वाली प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. पहले से ही शादीशुदा अंजू के दो बच्चे भी हैं जिन्हें वह भारत में छोड़कर पाकिस्तान चली गईं. इस पर अंजू के पिता का खूब गुस्सा फूटा है. फातिमा बन चुकी है अंजू दरअसल राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान […]
नई दिल्ली: राजस्थान वाली अंजू की पाकिस्तान वाली प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. पहले से ही शादीशुदा अंजू के दो बच्चे भी हैं जिन्हें वह भारत में छोड़कर पाकिस्तान चली गईं. इस पर अंजू के पिता का खूब गुस्सा फूटा है.
दरअसल राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू अब फातिमा बन चुकी है. अंजू और उसके कथित प्रेमी नसरुल्लाह का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे प्री वेडिंग शूट बताया जा रहा है. दोनों का निकाह हो चुका है जो सवालों के घेरे में है. इस बीच अंजू के पिता का बयान सामने आया है. अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने के लिए अंजू से फातिमा बन चुकी भारतीय महिला के पिता ने अब उसे खूब खरी खोटी सुनाई है.
एक समाचार चैनल से बात करते हुए वह कहते हैं, ‘जिस बेटी ने अपने ही बच्चों को छोड़ दिया उससे मेरा कोई रिश्ता कैसे हो सकता है?, अगर यही सब करना था तो पहले तालाक ले लेती, सब कुछ यहां से करके जाती, उसने उस लड़के (अरविंद) और अपने दो बच्चों की जंदगी भी खराब कर दी है. अब उसके 14 साल के बेटे और 5 साल की बेटी को पालने का जिम्मा कौन उठाएगा. वो हमारे लिए मर चुकी है.’
अंजू के पिता प्रसाद थॉमस का दर्द छलक उठा है. अंजू के पिता मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहते हैं जो अपनी बेटी के निकाह होने और उसके फातिमा बनने की बात सुनकर परेशान हो गए हैं. उन्होंने एक समाचार चैनल को बताया कि अंजू से उनकी पिछले एक साल से बातचीत नहीं हुई है. इस वजह से वो ये सारी बातें समझ नहीं पा रहे हैं और ना ही इस बात को जान पा रहे हैं कि अंजू के दिमाग में क्या चल रहा है.
दूसरी ओर नसरुल्लाह ने एक समाचार चैनल से बातचीत की है जिसमें वह दावा कर रहा है कि अंजू के साथ कोई साजिश नहीं हुई है. नसरुल्लाह ने बताया है कि मीडिया में चल रहीं साजिश की सभी बातें फ़र्ज़ी हैं. उसने कहा कि कोर्ट से हमारी कोई शादी नहीं हुई है जहां हम सुरक्षा मांगने के लिए कोर्ट गए थे. क्योंकि अंजू विदेश से आई है तो उसकी जान को खतरा हो सकता था.