नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य स्कीम आयुष्मान भारत योजना का पहली बार लाभ लेने के लिए आधार जरूरी नहीं है. लेकिन दूसरी बार ट्रीटमेंट कराने के लिए आधार अनिवार्य है. एक उच्चाधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पीएमजेई को लागू करने के लिए उत्तरदायी राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के सीईओ इंदु भूषण ने कहा कि आधार उपलब्ध नहीं है तो लाभार्थियों को दस्तावेज दिखाकर साबित करना होगा कि उन्होंने 12 अंकों के आधार के लिए अप्लाई कर दिया है. आधार को संवैधानिक रूप से मान्य घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते यह कदम आया है.
भूषण ने कहा, योजना का पहली बार लाभ उठाने के लिए पहचान का कोई भी दस्तावेज को दिखाया जा सकता है लेकिन दूसरी बार के लिए आधार अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं. आयुष्मान भारत- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन (AB-NHPM) का नाम बदलकलकर अब AB-PMJAY कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को इसकी शुरूआत झारखंड से की थी.
47,000 लोगों को फिलहाल इस योजना का लाभ मिल रहा है. इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को सरकार की तरफ से पांच लाख का हेल्थ कवर देना है. इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 10.74 करोड़ गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की खूबियां गिनाते हुए कहा था कि अब हर गरीब का इलाज अच्छे अस्पताल में हो सकेगा.
राफेल डील और आयुष्मान भारत योजना को लेकर फिर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सुनाई खरी-खरी
आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 10 बड़ी बातें
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…