• होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP के बदले सुर, ममता-अखिलेश को घेरने लगे संजय सिंह, क्या दिल्ली हार का असर?

AAP के बदले सुर, ममता-अखिलेश को घेरने लगे संजय सिंह, क्या दिल्ली हार का असर?

'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने महाकुंभ को लेकर इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दलों की ही आईना दिखा दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ वाले बयान पर AAP सांसद ने कहा कि आस्था पर सवाल नहीं उठा सकते।

Arvind Kejriwal-Sanjay Singh and Mamata Banerjee-Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • February 19, 2025 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। इस बीच ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने महाकुंभ को लेकर इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दलों को ही आईना दिखा दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ वाले बयान का AAP सांसद ने समर्थन नहीं किया है।

आस्था पर कोई प्रश्न नहीं

संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि महाकुंभ के सम्मान और आस्था पर कोई भी प्रश्न नहीं उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सभी हिंदुओं के लिए आस्था का पर्व है। हालांकि उन्होंने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर योगी सरकार पर सवाल जरूर खड़े किए। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार भगदड़ में हुई मौत के सही आंकड़े छिपा रही है।

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ-2025 को लेकर विवादित बयान दिया। ममता ने कहा था कि प्रयागराज में चल रहा ‘महाकुंभ’ अब ‘मृत्युकुंभ’ में तब्दील हो गया है।

अखिलेश ने क्या कहा था

ममता से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। सोमवार को कन्नौज में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने नाम तो ‘महाकुंभ’ रख दिया, लेकिन इंतजाम के नाम पर सिर्फ ‘महा-प्रचार’ किया​​​​​​​ है।

यह भी पढ़ें-

केजरीवाल की ये गलती सिसोदिया-आतिशी सबको ले डूबी, जानें दिल्ली में AAP के बुरी तरह हारने की वजह