नई दिल्ली: यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेला है. AAP दिल्ली की हर विधानसभा में आज (मंगलवार) सुदंरकांड का पाठ करवा रही है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रोहिणी क्षेत्र में आयोजित सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया है. बता दें कि इससे पहले कल (सोमवार) को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि AAP के नेता, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता हर महीने के पहले मंगलवार को अपने अपने क्षेत्र में सुंदरकांड का पाठ कराएंगे.
दिल्ली की 2600 से ज्यादा जगहों पर आज यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को बताया था कि सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम को पार्टी की गतिविधियों का हिस्सा माना जाएगा. 16 जनवरी को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अंदर आम आदमी पार्टी का संगठन, जिनमें विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हैं. वे सभी भव्य सुंदरकांड का पाठ करेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पार्टी विधायकों द्वारा अलग-अलग स्तर पर पहले से ही सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है. अभी तक पार्टी के विधायक और नेता इसे अपनी सुविधा के अनुसार कराते आये थे, लेकिन अब यह काम हर महीने के पहले मंगलवार को होगा. इसके लिए पार्टी ने अलग से एक संगठन बनाया है. भारद्वाज ने कहा कि अब इस बहुत कार्यक्रम को संगठित और व्यवस्थित तरीके से चलाया जाएगा.
‘मैं हर समन मानने को तैयार, लेकिन…’, अरविंद केजरीवाल ने ED को भेजा जवाब
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…