नई दिल्ली/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की हरियाणा चुनाव समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. तंवर अपने समर्थकों के नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को अशोक तंवर ने AAP से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने दिल्ली के सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेजा था.
जानकारी के मुताबिक अशोक तंवर आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा जाना चाहते थे. मालूम हो कि AAP के 3 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है, जिनमें एनबी गुप्ता, सुशील गुप्ता और संजय सिंह शामिल हैं. इनमें एनबी गुप्ता और संजय सिंह को पार्टी दोबारा राज्यसभा भेज रही हैं, वहीं तीसरी सीट पर सुशील गुप्ता की जगह पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वामी मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है.
अशोक तंवर 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में 22 महीने तक रहने के बाद उन्होंने गुरुवार को AAP को अलविदा कह दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव और साल के आखिरी में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के लिए तंवर का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है. मालूम हो कि इससे पहले 5 जनवरी को AAP की हरियाणा इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा भी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.
कथनी कुछ, करनी कुछ… दिल्ली में AAP के सुंदरकांड पाठ पर बोले अनुराग ठाकुर
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…