‘आप’ के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला का हुआ निधन, गोवा में होगा अंतिम संस्कार

पणजी: आम आदमी पार्टी इस वक्त बहुत कठिनाइयों का सामना कर रही है। ‘आप’ के दिग्गज नेता इन दिनों जेलों में बंद हैं, तो वहीं पार्टी के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला ने सोमवार को आखिरी सांस ली। आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष वाल्‍मीकि […]

Advertisement
‘आप’ के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला का हुआ निधन, गोवा में होगा अंतिम संस्कार

Sajid Hussain

  • April 2, 2024 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

पणजी: आम आदमी पार्टी इस वक्त बहुत कठिनाइयों का सामना कर रही है। ‘आप’ के दिग्गज नेता इन दिनों जेलों में बंद हैं, तो वहीं पार्टी के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला ने सोमवार को आखिरी सांस ली। आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष वाल्‍मीकि नाइक ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला, जो बाबाजी के नाम से प्रसिध्द है, का निधन हो गया है।

गोवा में रहे सक्रिय

वाघेला ‘आप’ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी थे। उन्होंने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। उन्होंने गोवा में पार्टी को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से काम भी किया। नाइक ने बताया कि वाघेला का अंतिम संस्कार 2 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे पणजी के सेंट इनेज श्मशान में होगा। वाघेला गुजरात से संबंध रखते थे और पिछले कुछ समय से गोवा में पार्टी को मजबूत करने के लिए रह रहे थे।

जेल में केजरीवाल समेत ‘आप’ के दिग्गज नेता

शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को ED की रिमांड समाप्त होने के बाद 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। अरविंद केजरीवाल के तीन दिग्गज नेता- सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।

यह भी पढ़े-

Odisha Election: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की सूची, 122 उम्मीदवारों को मिला टिकट

Advertisement