नई दिल्ली. दिल्ली में एक बार फिर से दिल्ली सरकार और आईएएस असोसिएशन आमने सामने आ गई है. इस बार मामला दिल्ली के मुख्य सचिव को कथित तौर पर थप्पड मारने का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री के घर पर हो रही एक मीटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्य सचिव श्री अंशु प्रकाश के साथ मारपीट की थी. और उन्हें थप्पड़ मारा था. वहीं दिल्ली के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. अब ये मामला काफी गर्माता जा रहा है. जहां एक ओर आईएएस असोसिएशन कथित अभद्रता के विरोध में हड़ताल पर चला गया है, वहीं बुधवार शाम आम आदमी पार्टी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है.
बता दें कि इस मामले में दिल्ली सरकार और आईएएस असोसिएशन खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश को सोमवार रात बैठक के लिए अपने आवास पर बुलाया गया था. इस बैठक के दौरान ही किसी बात को लेकर मुख्य सचिव और आम आदमी पार्टी विधायकों के बीच हाथापाई होने का आरोप है. आईएएस असोएिशन का कहना है कि केजरीवाल ने मुख्य सचिव को एक विज्ञापन के मुद्दे पर बैठक के लिए बुलाया था. अब इस मामले में गृह मंत्रालय ने एलजी से इस घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है.
Live Updates-
05.41 PM– केजरीवाल सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं – शीला दीक्षित
3.45 PM- दिल्ली में आईएएस असोसिएशन और दिल्ली सरकार के टकराव एक बार फिर से बढ़ गया है. इस घटना के विरोध में आईएएस असोसिएशन ने दिल्ली के राजघाट पर कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार ये कैंडल मार्च बुधवार शाम 6 बजे राजघाट पर निकाला जाएगा. वहीं गृह मंत्रालय ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
3.30 PM- दिल्ली में दिल्ली सरकार और आईएएस के बीच विवाद मामले में अब गृहमंत्रालय भी कूद पड़ा है. इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे इस घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और मुख्य सचिव के बीच जो हुआ नहीं होना चाहिए था. राजनाथ सिंह ने कहा सिविल सेवकों को गरिमा और डर के बिना काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय होगा.
2.30 PM- दिल्ली सरकार और मुख्य सचिव टकराव मामले में आम आदमी पार्टी के नेता शाम चार बजे प्रेस कॉन्फेंस करेंगे
क्या कहना है आप का
दिल्ली के देवली से आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को मुख्य सचिव के खिलाफ चिट्ठी लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रकाश जारवाल ने अपने पत्र में मुख्य सचिव पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद विधायक ने उपराज्यपाल से मुख्य सचिव श्री अंशु प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
आईएएस असोसियशन ने लगाए गंभीर आरोप
आइएएस एसोसिएशन का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी की गई. मामला सोमवार शाम का बताया जा रहा है. आइएएस एसोसिएशन का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के एक विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ बदसुलूकी की.
दिल्ली के मुख्य सचिव से बदसलूकी के विरोध में IAS अधिकारियों की हड़ताल, आप विधायक पर आरोप
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…