नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले में आप के दो विधायकों प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा कि दोनों विधायकों को उनकी जाति और धर्म की वजह से निशाना बनाया गया है. पार्टी ने कहा कि दोनों विधायकों को दलित और मुस्लिम होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है. आम के दोनों विधायकों पर सोमवार रात मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के आरोप हैं.
इन आरोपों को खारिज करते हुए आप नेता आशुतोष ने कहा कि हमारी पार्टी के दोनों विधायकों को बगैर किसी सबूत के गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास पर बैठक में 11 एमएलए मौजूद थे लेकिन इनमें से सिर्फ अमानतुल्लाह और प्रकाश जड़वाल का ही नाम आया, क्यों? पत्रकारों से मुखातिब होते हुए आशुतोष ने कहा कि आम आदमी पार्टी की छवि को दुर्भावनापूर्ण तरीके से खराब करने की कोशिश की जा रही है. अमानतुल्लाह खान को आज दोपहर के आसपास गिरफ्तार किया गया था, जबकि जड़वाल को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया था.
जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी माइनॉरिटी कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है तो सीनियर पार्टी लीडर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में दलितों को टारगेट किया जा रहा है. उना में दलितों को बुरी तरह पीटा गया था. एक दलित को सिर्फ मूंछ रखने की वजह से मार डाला गया था. पहलू खान को राजस्थान में गौरक्षकों द्वारा मार डाला गया था.
इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने आप के विधायकों अमानतल्ला खान और प्रकाश जारवाल की हिरासत में पूछताछ के लिए पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन ने दिल्ली पुलिस की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि दोनों विधायक जांच में सहयोग के लिए तैयार थे.
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट आई, मुंह पर चोट और सूजन की पुष्टि
AAP Vs Chief secretary Live Updates: कोर्ट ने दोनों आप विधायकों को सुनाई एक दिन कैद की सजा
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…