Karnataka Elections : दिल्ली की तर्ज पर AAP ने जारी किया घोषणापत्र, किए ये वादे

बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी एस येदुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते है.

AAP ने जनता से किए वादे

आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बेंगलुरू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की तर्ज पर कर्नाटक की जनता से 10 वादे किए.

आप ने वादे की बौछार की

सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और कन्नड़ भाषा के लोगों के लिए नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण देंगे. नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देंगे और हर साल 2 लाख युवाओं को नौकरी. पूरे प्रदेश में जितने कर्मचारी कॉनट्रेक्ट बेसिस पर काम कर रहे है उनको स्थायी किया जाएगा.

स्वामीनाथन रिपोर्ट करेंगे लागू

संजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार MSP प्रदान किया जाएगा. इसी के साथ किसानों को 12 घंटे बिजली मुफ्त दी जाएगी.

छात्रों को दिया जाएगा 5 हजार रुपया महीना

सांसद ने बताया कि हमारी सरकार छात्रों को पढ़ने में मदद करेगी ताकि किसी भी छात्र की बीच में पढ़ाई न छूट पाए. जो छात्र 12वीं पास कर चुके है उनको हर महीना 5 हजार रूपया दिया जाएगा. छात्रों के लिए रोजगारपरक कोर्स चलाया जाएगा. संजय सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वोट के अधिकार को समझने के लिए निकाय चुनावों में हर वोट देने की उम्र घटाकर 16 साल कर देंगे.

 

Tags

"MP Sanjay SinghAam Aadmi PartyAAPelections 2023karnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka polls 2023आपआम आदमी पार्टीकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 अनुसूचीकर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक चुनाव 2023 समाचारकर्नाटक पोल 2023"कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023चुनाव 2023सांसद संजय सिंह
विज्ञापन