बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी […]
बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी एस येदुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते है.
आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बेंगलुरू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की तर्ज पर कर्नाटक की जनता से 10 वादे किए.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और कन्नड़ भाषा के लोगों के लिए नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण देंगे. नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देंगे और हर साल 2 लाख युवाओं को नौकरी. पूरे प्रदेश में जितने कर्मचारी कॉनट्रेक्ट बेसिस पर काम कर रहे है उनको स्थायी किया जाएगा.
संजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार MSP प्रदान किया जाएगा. इसी के साथ किसानों को 12 घंटे बिजली मुफ्त दी जाएगी.
सांसद ने बताया कि हमारी सरकार छात्रों को पढ़ने में मदद करेगी ताकि किसी भी छात्र की बीच में पढ़ाई न छूट पाए. जो छात्र 12वीं पास कर चुके है उनको हर महीना 5 हजार रूपया दिया जाएगा. छात्रों के लिए रोजगारपरक कोर्स चलाया जाएगा. संजय सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वोट के अधिकार को समझने के लिए निकाय चुनावों में हर वोट देने की उम्र घटाकर 16 साल कर देंगे.