AAP Reaction on CBI Feud: सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोप लगने के बाद अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया. साथ ही नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया तो आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि- सीबीआई निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेजकर, सीबीआई मुख्यालय में छापा कौन डलवा रहा है? सुना है 'रफेल-डील' पर जांच शुरू करने जा रहे थे छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक. उन्हें हटाकर रफेल से जुड़े कागज़ तलाशे जा रहे है क्या?
नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोप लगने के बाद सीबीआई ने अपने ही दफ्तर पर छापेमारी की. अब सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजकर पूरी टीम बदल दी गई है. कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर आलोक वर्मा की जगह नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त कर दिया. ऐसे में इस आदेश को लेकर विपक्ष की ओर प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि- सीबीआई निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेजकर, सीबीआई मुख्यालय में छापा कौन डलवा रहा है? सुना है ‘रफेल-डील’ पर जांच शुरू करने जा रहे थे छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक. उन्हें हटाकर रफेल से जुड़े कागज़ तलाशे जा रहे है क्या?
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने तंज करते हुए कहा कि ‘मोदी जी ने अपने करीबी भ्रष्टाचारी राकेश अस्थाना को बचाने के लिये नियम-क़ानून को ताख पर रखकर सीबीआई प्रमुख को हटा दिया. मोदी जी राफ़ेल मामले में एफआईआर दर्ज होने का ख़तरा तो नहीं था?’ गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केंद्र द्वारा राफेल डील में घपलेबाजी को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि सोमवार रात करीब 11 बजे से शुरू हुई कार्रवाई में सीबीआई ने जांच एजेंसी के 10वें और 11वें फ्लोर को सील कर दिया है. इन दो फ्लोर पर ये अधिकारी बैठते थे. साथ ही आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है और आलोक वर्मा की जगह नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया.