नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के बेहद खास माने जाने वाले मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ये छापेमारी आबकारी घोटाले को लेकर हुई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने सीबीआई की छापेमारी को लेकर कहा है कि मनीष सिसोदिया के घर पर उन्हें सिर्फ कॉपी और पेंसिल की मिलेगा।
राघव चढ्डा ने कहा कि सीबीआई को पहले की छापेमारी में भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलने वाला है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर पर जब छापेमारी हुई थी, जब उनके यहां सिर्फ चार मफलर मिले थे। चढ्ढा ने आगे कहा कि सिसोदिया के घर से भी सिर्फ कॉपी और पेंसिल ही मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के घर पर हुई छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली के शिक्षा मॉडल और सिसोदिया के कामों की सराहना अमेरिका का प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स कर रहा है, उसी समय केंद्र सरकार ने उनके घर सीबीआई भेज दी है।
बता दें कि सीबीआई के अधिकारियों ने बताया है कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत देश के सात राज्यों में छापेमारी की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीबीआई 21 जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने आगे बताया कि आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया समेत चार हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…