नई दिल्ली। राज्यसभा में नारेबाजी करने और आसन पर पेपर फेंकने के आरोप में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि वे 24वें ऐसे सांसद है जिन्हें इस बार मॉनसून सत्र में सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि इससे पहले कल राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया। जिनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन का नाम शामिल हैं। इन सांसदों पर वेल में प्रवेश करके नारेबाजी करने और कागज फाड़ने के आरोप में निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि राज्यसभा से पहले संसद के निचले सदन लोकसभा में भी हंगामा देखने को मिला। महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस पार्टी के चार सांसदों को लोकसभा के बाकी बचे सत्र से निलंबित कर दिया गया। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने हाथ में तख्तियां लेकर सदन के अंदर नारेबाजी की। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सांसद को सदन में तख्तियां लेकर कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…