नई दिल्ली। राज्यसभा में नारेबाजी करने और आसन पर पेपर फेंकने के आरोप में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि वे 24वें ऐसे सांसद है जिन्हें इस बार मॉनसून सत्र में सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि इससे पहले कल राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया। जिनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन का नाम शामिल हैं। इन सांसदों पर वेल में प्रवेश करके नारेबाजी करने और कागज फाड़ने के आरोप में निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि राज्यसभा से पहले संसद के निचले सदन लोकसभा में भी हंगामा देखने को मिला। महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस पार्टी के चार सांसदों को लोकसभा के बाकी बचे सत्र से निलंबित कर दिया गया। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने हाथ में तख्तियां लेकर सदन के अंदर नारेबाजी की। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सांसद को सदन में तख्तियां लेकर कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…
बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर अफगानिस्तान भड़क गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान एयरस्ट्राइक…
छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…
जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो…
सुनीता विलियम्स इस बार अपनी टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस मना रही…