September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिद्धू मूसेवाला: सिंगर के घर पहुंचे थे AAP विधायक, लोगों की नाराजगी देख लौटे वापस
सिद्धू मूसेवाला: सिंगर के घर पहुंचे थे AAP विधायक, लोगों की नाराजगी देख लौटे वापस

सिद्धू मूसेवाला: सिंगर के घर पहुंचे थे AAP विधायक, लोगों की नाराजगी देख लौटे वापस

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. आज पार्टी के विधायक को लोगों का गुस्सा और विरोध झेलना पड़ा. आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसेवाला के घर पहुंचे थे, जहां भारी विरोध के बाद उनको वापस लौटना पड़ा. खबर थी कि सीएम मान भी मूसेवाला के घर जाने वाले थे, लेकिन अब वह प्लान कैंसल होने के पूरे चांस हैं, क्योंकि जिस तरह लोगों ने पार्टी के विधायक को वापस भेजा हैं, ऐसा मुमकिन हैं कि लोग सीएम मान के साथ भी ऐसा ही करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िलहाल सिंगर के घर के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सुबह पहले भगवंत मान के आने की वजह से फोर्स तैनात की गई थी जिसे विरोध के बाद हटा दिया गया था. लेकिन एक बार फिर पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर वहां पहुंचे हैं, फोर्स को बढ़ाया गया है.

2 लोग हिरासत में

सिंगर की हत्या से जुड़ा के ताजा अपडेट सामने आया है. पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में छापेमारी की, जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से एक का नाम पवन बिश्नोई और दूसरे का नाम खान बताया जा रहा है. ऐसी ख़बरें है कि इन दोनों का संबंध मूसे वाला मर्डर केस में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी से है. पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस के साथ मिलकर गांव बुढाना में देर रात छापेमारी की और छापेमारी में इन दोनों युवकों को हिरासत में लिया है.

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावर ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे 1 दिन पहले ही पंजाब की आप सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हत्या मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग की घोषणा की है। वही डीजीपी वीके भावरा ने दावा किया था कि मूसेवाला की हत्या गिरोह के बीच आपसी दुश्मनी का नतीजा लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल था।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन