नई दिल्ली. दिल्ली के देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को मुख्य सचिव के खिलाफ चिट्ठी लिखी है. प्रकाश जारवाल ने अपने पत्र में मुख्य सचिव पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है. उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में प्रकाश जारवाल ने कहा कि मैं दिल्ली की देवली विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हूं. मेरे विधानसभा क्षेत्र में राशन की समस्या से संबंध में मुख्य सचिव श्री अंशु प्रकाश से मिलने का समय मांगा था. मगर उन्होंने ये कहकर टाल दिया कि अभी उनके पास समय नहीं है.
मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री आवास पर 19 फरवरी को मुख्य सचिव से मुलाकात हुई. इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी के 8 से 10 विधायक मौजूद थे. बैठक के दौरान मैने और मेरे साथी विधायक अजय दत्त जी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में दलित परिवारों को राशन क्यों नहीं मिल पा रहा है. इस दौरान सवाल का जवाब देने के बजाय उन्होंने हमें जातिसूचक गाली देकर अपमानित किया. उन्होंने कहा कि तुम्हारी औकात नहीं है मेरे से सवाल पूछने की. इस दौरान जारवाल ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव ने कहा कि मैं आरक्षण के दम पर चुनकर आए विधायकों को जवाब देना उचित नहीं समझता हूं.
इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि मैं सिर्फ उपराज्यपाल को ही सारे सवालों के जवाब दूंगा. और उनको ही रिपोर्ट करुंगा. और अगर तुमने ज्यादा सवाल किए तो तुम्हें झूठे केसों में फंसा दूंगा. इतना कहकर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आवास से बड़बड़ाते हुए बाहर निकल गए. कई विधायकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुके. अत आपसे मेरा निवेदन है कि मुख्य सचिव श्री अंशु प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएं.
सोशल मीडिया पर दावा- AAP ने पार्क में लगवाए झूले भाजपा शासित MCD ने उखड़वा दिए
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने अरविंद केजरीवाल से कहा- हैप्पी वेलेंटाइन्स डे, शर्माते हुए CM ने ये दिया जवाब
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…