Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कपिल मिश्रा ने विजय गोयल से मुलाकात कर BJP में जाने के दिए संकेत, बोले- पांडवों का इकट्ठा होना जरूरी

कपिल मिश्रा ने विजय गोयल से मुलाकात कर BJP में जाने के दिए संकेत, बोले- पांडवों का इकट्ठा होना जरूरी

कपिल मिश्रा ने बीजेपी में जाने के संकेत देते हुए केंद्रीय मत्री विजय गोयल की मुलाकात की फोटो शेयर की. इस फोटो पर कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि जब कौरव इकठ्ठा हो रहे हैं तो पांडव भी जरूर इकट्ठा होंगे ही.

Advertisement
Kapil Mishra Vijay goel meet
  • June 4, 2018 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल में ही आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड विधायक कपिल मिश्रा के घर बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल पहुंचे जहां उन्होंने कपिल मिश्रा के लिए कहा कि उनके लिए भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं, बीजेपी अच्छा लोगों का हमेशा स्वागत करती है. बता दें विजय गोयल ने लोकसभा 2019 चुनाव के मद्देनजर जारी राष्ट्रीय अभियान ‘समर्थन के लिए संपर्क’ के तहत कपिल मिश्रा से मिले.

इस मुलाकात के बाद केद्रींय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि उन सभी लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं जो समाज की भलाई करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में आने का निर्णय कपिल मिश्रा का होगा, सभी अच्छे लोगों का पार्टी समर्थन करती है. साथ ही उन्होंने समर्थन के लिए संपर्क अभियान के बारे में बताया कि इस अभियान का लक्ष्य भी यही है.

वहीं बागी तेवरों के लिए चर्चा में बने हुए आम आदमी पार्टी से सस्पेंडेड नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आप व विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हमारे घर आने (विजय गोयल) के लिए शुक्रिया, आपकी सादगी और संदेश से सभी बहुत प्रभावित हुए. इसके साथ तंज कसते हुए लिखा कि जब कौरव इकठ्ठा हो रहे हैं तो पांडव भी जरूर इकट्ठा होंगे ही. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की.

बता दें कपिल मिश्रा का ये तंज विपक्ष की एकता को लेकर किया गया है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सपा, बसपा, आप, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के साथ में आने की खबरों पर निशाना साधा. बता दें अभी साफ तौर पर कपिल मिश्रा ने बीजेपी में जाने की बात नहीं की है.

गौरतलब है कि कपिल मिश्रा को दिल्ली की आप सरकार ने जल संसाधन मंत्रालय सौंप रखा था. लेकिन परसेंटेशन देकर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद उनसे मंत्रालय छीन लिया गया.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले MP कांग्रेस चीफ कमलनाथ बोले- प्रदेश में 60 लाख वोटर फर्जी

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का विवादित बयान, कहा- खबरों में आने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं किसान

Tags

Advertisement