नई दिल्ली: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल, उनके घर पर नोएडा पुलिस ने छापेमारी की है। यह मामला अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ पेट्रोल पंप पर मारपीट के आरोप को लेकर गैर जमानती वारंट से जुड़ा […]
नई दिल्ली: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल, उनके घर पर नोएडा पुलिस ने छापेमारी की है। यह मामला अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ पेट्रोल पंप पर मारपीट के आरोप को लेकर गैर जमानती वारंट से जुड़ा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा पुलिस की अमानतुल्लाह खान से मुलाकात नहीं हो पाई क्योंकि आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेट घर पर मौजूद नहीं हैं। इससे पहले 11 मई, 2024 को नोएडा पुलिस विधायक के आवास पर पहुंची थी।
VIDEO | Noida police reaches residence of AAP leader Amanatullah Khan (@KhanAmanatullah) in Delhi.
Non-bailable warrants were issued against AAP’s MLA Amanatullah Khanand his son in connection with a case of assault registered in Noida following a quarrel at a petrol pump.… pic.twitter.com/CkpWn3iJFu
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2024
हाल ही में नोएडा सेक्टर-95 में मौजूद पेट्रोल पंप पर आप के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का पेट्रोल पंप पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे के साथ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। उसके बाद से नोएडा पुलिस की अलग-अलग टीमें इस मामले की जांच में हुई है। अभी तक इस मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया जा चुका है। विधायक अमानतुल्लाह खान व उसका बेटा अभी भी फरार है। जिनकी तलाश में नोएडा पुलिस जुटी हुई है।
यह भी पढ़े-
कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार का प्रधानमंत्री पर तंज, कहा – खाते में 15 लाख रुपये कब आएंगे