नई दिल्ली : वक्फ बोर्ड के फंड के कथित दुरुपयोग से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू की सीबीआई की विशेष अदालत ने आप विधायक अमानतुल्ला खान को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अब आप विधायक अमानतुल्लाह खान से चार दिन तक पूछताछ की जाएगी. बता दें, बीते शुक्रवार को AAP विधायक को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विधायक के घर समेत उनके सहयोगियों के परिसरों पर दिन भर छापेमारी की थी.
अमानतुल्लाह खान को पुलिस हिरासत में भेजने से पहले शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि वे (भाजपा) गुजरात में बहुत पीड़ित हैं. बता दें, मामले में विधायक के घर छापेमारी करने गई ACB की टीम ने आरोप लगाए हैं कि उनके ACP पर हमला किया गया. इस बात का ज़िक्र शनिवार को राउस एवेन्यू कोर्ट के सामने किया.
ACB ने कोर्ट के सामने कहा कि उन्हें अमानतुल्लाह द्वारा अपने परिजनों को वक्फ बोर्ड में नियुक्त करने की शिकायत मिली थी जिसपर जांच करने के लिए चार टीम बनाई गई और जब वह टीम विधायक के आवास पहुंची तो उनपर हमला किया गया. बता दें, वक्फ में नियुक्त किए गए 32 में से 27 लोग विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं. अमानतुल्लाह खान पर आरोप हैं की उन्होंने 33 लोगों की वैकेंसी में से करीब 32 लोगों की भर्ती अपने पास से करवाई थी. जिसमें उनके करीबियों को इन पदों पर नियुक्त किया गया है.
एसीबी रेड के दौरान हमीद के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुए। और हामिद के पास हथियार का लाइसेंस नहीं था। मामले में अमानतुल्लाह के एक अन्य करीबी कौशर के घर से भी बिना लाइसेंस वाले हथियार मिले। पुलिस अभी कौशर की खोज कर रही है। बता दें कि एक दिन पहले ही एसीबी ने अमानतुल्लाह खान के घर समेत पांच ठिकानों पर एसीबी ने छापेमारी की। इस दौरान एसीबी को कुछ डायरी भी मिली हैं। जिनमें पैसों के लेनदेन का डिटेल लिखा है। खबर है कि अमानतुल्लाह खान को आज दिन में करीब एक बजे राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…