AAP Leaders Squat Outside EC Office: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर पार्टी के कॉल सेंटरों पर कथित छापे के खिलाफ प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली. AAP Leaders Squat Outside EC Office: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. इस बीच कि आम आदमी पार्टी (आप) के कॉल सेंटर पर छापेमारी के बाद आप नेता चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर आप ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल साउथ दिल्ली में दोबारा कॉल सेंटर पर दिल्ली पुलिस की रेड के बाद आप नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज समेत तमाम नेता चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, संजय सिंह और आतिशी चुनाव आयोग पहुंचे. चारों ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, हमने बार-बार कहा है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने 30 लाख वोटरों के नाम हटा दिए हैं. इसकी जानकारी देने के लिए हमने जिस कॉल सेंटर को ठेका दिया है. दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर उन कॉल सेंटरों पर काम कर रहे लड़कों को उठाकर पूछताछ के लिए परेशान कर रही है.’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने आप नेताओं को 5.30 बजे मिलने के लिए वक्त दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी MLA और सभी लोग चुनाव आयोग पहुंचें. आज चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि हमारे ऊपर रेड क्यों करवाई जा रही हैं. हमारा कसूर क्या है?’
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने एक ओर ट्वीट कर कहा, ”चार दिन में तीसरी रेड? और जब हम पूछ रहे हैं कि हमारा गुनाह क्या है तो पुलिस कुछ नहीं बता रही? बस एक ही बात बोल रही है पुलिस – आपका data दे दो. इसका मतलब चुनाव आयोग हमारा data लेकर अमित शाह को देना चाहता है.”
मनीष सिसोदिया आज सुबह राघव चड्ढा, संजय सिंह और आतिशी मर्लिनी के साथ चुनाव आयोग पहुंचे. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा हमारे कॉल सेन्टर पर पुलिस की रेड करा दी गई है. पिछले 4 दिन में यह तीसरी रेड है. आज सुबह ही मैं इलेक्शन कमीशन से मिलकर आया था… उसके एक घंटे में कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड… इससे साफ है कि इलेक्शन कमीशन हमारा सारा डेटा मोदी जी को देना चाहता है. मैं फिर इलेक्शन कमीशन जा रहा हूं.
हमारे कॉल सेन्टर पर पुलिस की रेड करा दी गई है। पिछले 4 दिन में यह तीसरी रेड है। आज सुबह ही मैं इलेक्शन कमीशन से मिलकर आया था… उसके एक घंटे में कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड… इससे साफ है कि इलेक्शन कमीशन हमारा सारा डेटा मोदी जी को देना चाहता है।
मैं फिर इलेक्शन कमीशन जा रहा हूँ।— Manish Sisodia (@msisodia) March 15, 2019
भाजपा क़े इशारे पर गुण्डागर्दी कर रहीं दिल्ली पुलिस क़े ख़िलाफ़ चुनाव आयोग से न्याय माँगने पहुँचे दिल्ली क़े उपमुख्यमंत्री @msisodia , राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln , लोकसभा प्रत्याशी @AtishiAAP , @raghav_chadha समेत कई विधायक ।@Sanjeev_aap @Saurabh_MLAgk @attorneybharti pic.twitter.com/8wQ9U91eGF
— Waseem Shanu (@ShanuWaseem) March 15, 2019
सभी MLA और सभी लोग चुनाव आयोग पहुँचें।
आज चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि हमारे ऊपर रेड क्यों करवाई जा रही हैं। हमारा क़सूर क्या है? https://t.co/SV5HEPzpHS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019
Why is CEC raiding our call centres and asking for our data? What is our crime? Pl tell our crime at least. https://t.co/uaECjjAxRh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019
Police reaches another call centre. Only asking for server details and our data. https://t.co/xIWiJoLvnV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019
ONGC Recruitment 2019: ओएनजीसी में 4104 पदों पर निकली भर्ती, जानें जोन वाइज डिटेल्स @ongcindia.com