नई दिल्ली। आज शुक्रवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो जारी किया है यह आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन है,इस स्टिंग को लेकर संबित पात्रा ने यह दावा किया है कि, इसमें आम आदमी पार्टी के नेता एक जूनियर इंजीनियर से पैसे मांगते हुए नज़र आ […]
नई दिल्ली। आज शुक्रवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो जारी किया है यह आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन है,इस स्टिंग को लेकर संबित पात्रा ने यह दावा किया है कि, इसमें आम आदमी पार्टी के नेता एक जूनियर इंजीनियर से पैसे मांगते हुए नज़र आ रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता के इस बयान एवं स्टिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ने मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कहते हुए स्टिंग को झूठा करार दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा रिलीज किए गए वीडियो मे आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश गोयल हैं इस वीडियों में वह कथित रूप से एक जूनियर इंजीनियर से पैसे मांगते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह महाठग हैं यह सारी स्क्रिप्ट अरविंद केजरीवाल ही तैयार करते हैं। उन्होने कहा कि, अरविंद केजरीवाल कट्टर भ्रष्ट पार्टी के भ्रष्टम नेता हैं और मुकेश गोयल उनका दाहिना हाथ हैं।
संबित पात्रा द्वारा जारी किए गए स्टिंग के बारे में आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश गोयल का कहना है कि, संबित द्वारा जारी किया गया वीडियो फर्जी है और वह संबित पात्रा पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि, वह न ही पार्षद हैं और न ही किसी दल के नेता हैं। उन्होने कहा कि, छह माह से निगम भंग है, स्टिंग में सिर्फ उसी व्यक्ति की तस्वीर दिखाई जा रही है इसमें मेरी तस्वीर नही है। यह पूरी तरह से झूठा स्टिंग है।
संबित का कहना है कि, निगम चुनावों के लेकर टिकट की खरीद फरोख्त एवं पैसा जमा करने में मुकेश गोयल का ही अहम योगदान है।