नई दिल्ली. हाल ही में गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के एक नेता नवीन दास की कार के भीतर जलकर मौत हो गई थी. मामले में अब हत्या की खबर सामने आई है. बुधवार को गाजियाबाद पुलिस ने मामले में खुलासा किया है कि दरअसल नवीन की हत्या की गई है और वो भी समलैंगिक संबंधों के कारण. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी तैय्यब, तालिब और समर खान में से तैय्यब ने बताया कि उसके और नवीन के बीच डेढ सालों से समलैंगिक संबंध थे. यहां तक कि राजधानी में दोनों गे पार्टी का आयोजन भी करवाते थे.
तैय्यब ने बताया कि नवीन उस पर लिव इन में रहने के लिए कह रहा था जिससे इनकार करने पर वह इस रिश्ते के बारे में परिवार को बताने की धमकी दे रहा था. इसी डर के चलते तैय्यब ने उसकी हत्या कर दी. तीनों आरोपियों के पास से नवीन का आईफोन, 4 लाख 85 हजार रुपये, कुछ कागजात , स्कूटी, 3 मोबाइल समेत अन्य सामान मिला है.
तैय्यब ने बताया कि उसने बदनामी के डर से इस हत्या की साजिश की थी और इसमें अपने भाईयों तालिब और समर की भी मदद ली थी. इस मामले में पहले इसे महज दुर्घटना माना जा रहा था लेकिन पुलिस ने जांच में पाया कि नवीन की गाड़ी की स्टेयरिंग सड़के के किनारे की तरफ घूमा हुआ था यानी कि कार नीचे उतर पर सड़के के किनारे की गई.
कार में जलकर मरे अरविंद केजरीवाल की AAP के नेता नवीन कुमार दास, हत्या की आशंका
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…