गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के नेता नवीन दास की कार में जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. हत्या के आरोपी तैय्यब के अनुसार नवीन के साथ उसके समलैंगिक संबंध थे. जब नवीन उसे लिव इन में न रहने पर परिवार के रिश्ते के खुलासे के लिए धमकाने लगा तो तैय्यब ने उसकी हत्या कर दी.
नई दिल्ली. हाल ही में गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के एक नेता नवीन दास की कार के भीतर जलकर मौत हो गई थी. मामले में अब हत्या की खबर सामने आई है. बुधवार को गाजियाबाद पुलिस ने मामले में खुलासा किया है कि दरअसल नवीन की हत्या की गई है और वो भी समलैंगिक संबंधों के कारण. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी तैय्यब, तालिब और समर खान में से तैय्यब ने बताया कि उसके और नवीन के बीच डेढ सालों से समलैंगिक संबंध थे. यहां तक कि राजधानी में दोनों गे पार्टी का आयोजन भी करवाते थे.
तैय्यब ने बताया कि नवीन उस पर लिव इन में रहने के लिए कह रहा था जिससे इनकार करने पर वह इस रिश्ते के बारे में परिवार को बताने की धमकी दे रहा था. इसी डर के चलते तैय्यब ने उसकी हत्या कर दी. तीनों आरोपियों के पास से नवीन का आईफोन, 4 लाख 85 हजार रुपये, कुछ कागजात , स्कूटी, 3 मोबाइल समेत अन्य सामान मिला है.
तैय्यब ने बताया कि उसने बदनामी के डर से इस हत्या की साजिश की थी और इसमें अपने भाईयों तालिब और समर की भी मदद ली थी. इस मामले में पहले इसे महज दुर्घटना माना जा रहा था लेकिन पुलिस ने जांच में पाया कि नवीन की गाड़ी की स्टेयरिंग सड़के के किनारे की तरफ घूमा हुआ था यानी कि कार नीचे उतर पर सड़के के किनारे की गई.
कार में जलकर मरे अरविंद केजरीवाल की AAP के नेता नवीन कुमार दास, हत्या की आशंका