आम आदमी पार्टी की पंजाब विंग में मनमुटाव अब खुलकर सामने आने लगा है. ऐसा माना जा रहा है कुमार विश्वास ने उसे लेकर निशाना साधा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सुखपाल खैहरा ने गुरुवार को पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि 300 साल हो गए, दिल्ली के असुरक्षाबोध ग्रस्त अधिनायकवादी मालिकों को जूते खा-खाकर भी इत्ती सी बात समझ क्यूं नहीं आती ? अगर पंजाबियों को सिर पर बैठाना आता है तो हाथ पकड़कर नीचे उतारना भी आता है.
नर्इ दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक और कवि कुमार विश्वास ने विवादों में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बिना नाम लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये ट्वीट पंजाबी और हिंदी में ट्वीट किया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि 300 साल हो गए, दिल्ली के असुरक्षाबोध ग्रस्त अधिनायकवादी मालिकों को जूते खा-खाकर भी इत्ती सी बात समझ क्यूं नहीं आती ? अगर पंजाबियों को सिर पर बैठाना आता है तो हाथ पकड़कर नीचे उतारना भी आता है. बता दें कि आम आदमी पार्टी की पंजाब विंग में मनमुटाव अब खुलकर सामने आने लगा है. ऐसा माना जा रहा है कुमार विश्वास ने उसे लेकर निशाना साधा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सुखपाल खैहरा ने गुरुवार को पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सभी नेताओं को अरविंद केजरीवाल ने मौजूद रहने को कहा था, लेकिन इन सब बातों के बावजूद आप के 6 विधायकों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच का मनमुटाब अब खुलकर सबके सामने आ गया है.
300 साल हो गए, दिल्ली के असुरक्षाबोध ग्रस्त अधिनायकवादी मालिकों को जूते खा-खाकर भी इत्ती सी बात समझ क्यूँ नहीं आती ?😳
“ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੂੰ ਜੇ ਸਿਰ ਤੇ ਬਿਠਾਉਣਾਂ ਆਉਂਦਾ , ਇਹਨਾ ਨੂੰ ਮੰਜੀ ਵੀ ਠੋਕਣੀ ਆਉਂਦੀ ਆ..!”😜— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 2, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार को 500 स्टैंडर्ड फ्लोर बसें खरीदने की इजाजत दे दी. याचिका का निस्तारण करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में बसों से सफर करने वालों को ध्यान में रखते हुए यह अंतरिम उपाय है. sc ने कहा कि यह हमारा मामला है कि राजधानी में लो फ्लोर बस होनी चाहिए, लेकिन दिल्ली में बसों की कमी है इसलिए स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को खरीदने की अनुमति दी जा रही है.
अरविंद केजरीवाल को झटका, एलजी अनिल बैजल से पावर की लड़ाई जल्द सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार