सोमवार को समाजवादी पार्टी (SP) के नेता नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. कल हुए इस राजनीतिक हलचल के बाद नरेश अग्रवाल पर लोगों ने कई तंज कसने वालों में से एक थे आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुमार विश्वास. जिन्होंने बिना नाम लिए नरेश अग्रवाल पर तंज कसा. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल, भाजपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया.
नई दिल्ली. सोमवार को समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए. जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने चुटकी ली. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा ‘आम दरबार हो या खास दरबार, बेशर्म राजनीति के ‘अजगर-नरेशों’ का 2G नेटवर्क हर जगह कामयाब है!’ कवि से राजनीति में आए कुमार विश्वास ने एक के बाद एक ट्वीट कर नरेश अग्रवाल पर तंज कसा. हालांकि उन्होंने नरेश का नाम नहीं लिया. इसी के साथ कुमार विश्वास ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें सुषमा ने कहा था कि नरेश अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है लेकिन जया बच्चन पर की गई टिप्पणी अस्वीकारीय और अनुचित थी.
आप नेता कुमार विश्वास ने इस ट्वीट के बाद एक अन्य ट्वीट और किया. उन्होंने लिखा कि “मालिक” से लेकर “साहेब” तक सब भारतीय राजनीति का “गुप्त (दान)-काल” वापस लाने में जुटे पड़े हैं !. इस ट्वीट के जरिए भी कुमार विश्वास ने नरेश अग्रवाल, अरविंद केजरीवाल और भाजपा पर चुटकी ली. कुमार विश्वास ने राज्यसभा भेजे गए सुशील गुप्ता को भी आड़े हाथ लिया. इसके साथ ही कुमार विश्वास ने सुषमा स्वराज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ‘एक भीषण अवसरवादी की भाषाई लंपटता को सार्वजनिक रूप से लताड़ कर, आपने अपने प्रति, हमारा आदर प्रगाढ़ कर लिया सुषमा स्वराज दी’ बता दें सुषमा स्वराज के इस ट्वीट की राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक सराहना की गई थी. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा था कि सुषमा स्वराज ने जया बच्चन के खिलाफ बोले गए अपशब्द के लिए नरेश अग्रवाल को लताड़ने के लिए धन्यवाद दिया.
आम दरबार हो या ख़ास दरबार, बेशर्म राजनीति के “अजगर-नरेशों” का 2 G नेटवर्क हर जगह कामयाब है ! 😜👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 12, 2018
“मालिक” से लेकर “साहेब” तक सब भारतीय राजनीति का “गुप्त (दान)-काल” वापस लाने में जुटे पड़े हैं ! 🤣👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 12, 2018
एक भीषण अवसरवादी की भाषाई लंपटता को सार्वजनिक रूप से लताड़ कर, आपने अपने प्रति, हमारा आदर प्रगाढ़ कर लिया @SushmaSwaraj दी 🙏😊🇮🇳 https://t.co/IRXuaUUq8c
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 12, 2018
Shri Naresh Agarwal has joined Bhartiya Janata Party. He is welcome. However, his comments regarding Jaya Bachhan ji are improper and unacceptable.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 12, 2018
भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल, लोग बोले- BJP में गंगा बसे, वाशिंग मशीन में नरेश
अखिलेश यादव ने नहीं भेजा राज्यसभा तो SP छोड़ BJP में शामिल हुए नरेश अग्रवाल