Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CPDelhi साहब को पुलिसकर्मी की जान की कोई परवाह नहीं: आप नेता जरनैल सिंह

CPDelhi साहब को पुलिसकर्मी की जान की कोई परवाह नहीं: आप नेता जरनैल सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर निशाना साधा है. जरनैल सिंह ने लिखा कि CPDelhi साहब को पुलिसकर्मी की जान की कोई परवाह नहीं.

Advertisement
AAP leader Jarnail Singh
  • July 11, 2018 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने 10 जुलाई को ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जरनैल सिंह ने एक घटना की जिक्र करते हुए लिखा कि आज शाम करीब 5.35 पर पुलिस चैकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर सामने खड़े पुलिस वाले पर गाड़ी चढ़ा भागने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिसवाले ने जान की परवाह नहीं की और वो बोनट पर लटका रहा.

दिल्ली अपने ट्वीट में जरनैल सिंह ने लिखा कि समय :आज शाम 5.35, स्थान : नारायणा पुल, पुलिस चैकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर सामने खड़े पुलिस वाले पर गाड़ी चढ़ा भागने की कोशिश, जान की परवाह न कर पुलिसवाला बोनट पर लटका रहा, जिम्मेवारी समझ मैंने पीछा किया व रोका, आप बताएं क्या कार्रवाई होनी चाहिए.

जरनैल सिंह के द्वारा शेयर की गई वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिस का जवान सफेद रंग की कार के बोनट पर लटका हुआ है. जिसके बाद कार चलाने वाला शख्स गाड़ी रोकता है और फिर माफी मानने लगता है. पुलिस के मुताबिक नारायणा पुल पर ट्रैफिक पुलिस की चैकिंग चल रही थी. गाड़ी वाले ने सीट बेल्ट नही लगाई हुई थी पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो डर गया जिसके बाद भागने की कोशिश की.

लेकिन आगे खड़ा ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोनट पर चढ़ गया. दिल्ली पुलिस ने कार चालक का चालान कर उससे छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि कार सवार दिल्ली के इंद्रपुरी का रहने वाला है. एक अन्य ट्वीट में जरनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि लगता है CPDelhi साहब को पुलिसकर्मी की जान की कोई परवाह नहीं. जरनैल सिंह के ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को झटका, चिराग दिल्ली की वॉर्ड 88 सीट पर फिर होगा चुनाव

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अनिल बैजल से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, बोले- अब LG के पास नहीं भेजी जाएंगी फाइलें

Tags

Advertisement