नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बड़ा दावा करते हुए कहा की जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है. अंसार की बीजेपी में है सक्रीय भूमिका- आतिशी आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने ट्वीट कर […]
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बड़ा दावा करते हुए कहा की जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार बीजेपी का नेता है.
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार भाजपा का नेता है, उसने संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में अहम भूमिका निभाई थी, साथ ही उसकी भी भाजपा में सक्रीय भूमिका है.’ आतिशी ने आगे लिखा, ‘इससे साफ़ है कि जहांगीरपुरी में भाजपा ने ही दंगे करवाए.’
इसके साथ ही, आतिशी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है. इन तस्वीरों में जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार भाजपा नेताओं के साथ मंच पर खड़ा, तो वहीं, आतिशी द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में अंसार लोगों को हाथ दिखाते हुए भी देखा जा सकता है.
इससे पहले भी आतिशी ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था. आप विधायक आतिशी ने कहा कि “भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हमला करने वाले लफंगों को सम्मानित किया, इससे देश भर में भाजपा ये संदेश दे रही है कि वो लफंगों के साथ हैं. जहांगीरपुरी की घटना की भी जांच होगी तो पता चलेगा कि दंगे करने वाले भाजपा के ही लोग थे और ये दंगे भाजपा ने ही करवाए हैं.”
दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया था. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया कि उसने घटना के दौरान कुशाल चौक के पास अपनी पिस्तौल से फायरिंग की थी. सोनू को गिरफ्तारी के बाद जहांगीरपुरी थाने लाया गया था. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में सोनू उर्फ इमाम उर्फ़ यूनुस के पास से एक आधुनिक पिस्तौल बरामद हुई है. धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपी सोनू ने कबूला जुर्म, कहा- मैंने की थी फायरिंग, 72 घंटे बाद ये है हालात